मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए बिसात भी बिछने लगी है। इस बीच मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद किसी सरकार बनेगी, कौन होगा मुख्यमंत्री इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है। वहीं, एक सर्वे में दावा किया गया है कि इस बार बार भी मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी सरकार बना सकती है। जबकि, कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। यह सर्वेक्षण जी न्यूज ने मैटराइज के साथ मिलकर किया है। जिसमें 46 हजार लोग शामिल हुए।
सर्वे के अनुसार, एक बार फिर राज्य में शिवराज सिंह चौहान के अगुवाई में सरकार बन सकती है। सर्वे में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। जबकि कांग्रेस को 39 प्रतिशत वोट मिलेंगे। वहीं अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है। अगर सीट की बात करें तो बीजेपी 119 से 129 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो 94 से लेकर 104 सीटें मिलेंगी और अन्य को 4 से 6 सीटें मिलने की भविष्यवाणी जताई गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे की बात की जाए तो सबसे ज्यादा शिवराज सिंह चौहान को 36 फीसदी लोगों की पसंद हैं। जबकि कांग्रेस नेता कमलनाथ को 23 लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद किया है। इसके बाद 10 फीसदी लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। वहीं, मात्र 6 फीसदी लोग ही दिग्विजय सिंह को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।
इस चुनाव में सबसे बाड़ा मुद्दा रोजगार है। क्योंकि 22 फीसदी लोगों ने मुख्य मुद्दे के तौर पर रोजगार का नाम लिया। 16 फीसदी लोगों ने विकास ,छह प्रतिशत कानून व्यवस्था और 11 प्रतिशत लोगों ने किसानों को बड़ा मुद्दा बताया। इस दौरान पीएम मोदी सरकार के कामकाज पर भी सवाल किया गया था। जिसमें 46 प्रतिशत लोगों ने उनके कामकाज से संतुष्ट नजर आये जबकि 44 प्रतिशत ने पीएम मोदी के कामकाज को संतोषजनक बताया। नौ लोगों ने बेहद खराब बताया जबकि एक फीसदी लोगों ने इस संबंध में कोई राय नहीं दी।
ये भी पढ़ें
बुर्का में थी आयशा, हटा तो निकला जावेद, 20 दिन से कर रहा था मरीजों का इलाज
बिपरजॉय तूफान के कहर से मुंबईकरों को बचाने के लिए BMC की खास तैयारी
4 साल की हुई BA, BSc की डिग्री, देशभर के 105 विश्वविद्यालयों में शुरू होगा पाठ्यक्रम