28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियालखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

धमकी मिलने के बाद मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

Google News Follow

Related

यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरी ये सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर मिली है। इसके बाद राजधानी में हर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद चारबाग से लेकर हजरतगंज तक सुरक्षा का कड़ा पहरा पुलिस ने लगा दिया है।

दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरी सूचना रात करीब 10 बजे मिली। धमकी देने वाले ने कहा कि स्टेशन पर बम रखा हुआ है और रात 11.40 बजे फट जाएगा। ये सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप स मच गया। पुलिस की तरफ से मेट्रो स्टेशन ओर कड़ी सुरक्षा के साथ चेकिंग की गई। इस दौरान चारबाग मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग की गई।

बम से उड़ाने की जानकारी देकर कॉल करने वाले ने मोबाइल बंद कर दिया। मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस सुरक्षा का पहरा मजबूत कर तफ्तीश के साथ जांच की जा रही है। धमकी मिलने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते का कई मेट्रो स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया। इसके अलावा डॉग स्क्वाड सहित भारी फोर्स मेट्रो स्टेशनों पर तैनात की गई है। पुलिस ने फोन करने वाले का लोकेशन ट्रेस कर लिया है। हालांकि अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पर हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया, “पुलिस कंट्रोल रूम में बीती रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की कॉल आई है। फोन करने वाले ने अपना नाम रमेश शुक्ला बताया और कहा कि स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई गई है। पूरे मेट्रो स्टेशन की तलाशी ली गई, लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई बम नहीं मिला है। हालांकि जांच अभी भी चल रही है।”

ये भी देखें 

BJP: चार चुनावी राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों की लगी ड्यूटी, जीत दिलाने कसी कमर         

बालासोर ट्रेन हादसा: 3 आरोपियों को CBI ने किया गिरफ्तार, उठथे सवाल!    

पुरस्कार राशि नकारने वाली, “गीता प्रेस गांधी शांति अवॉर्ड की हकदार”         

रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, कहा राहुल को मांगनी चाहिए माफी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें