विधायक रवि राणा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं|उद्धव ठाकरे इस समय विदर्भ के दौरे पर हैं। इसी पृष्ठभूमि में रवि राणा ने उनकी कड़ी आलोचना की है| ‘उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कभी विदर्भ में अपना चेहरा नहीं दिखाया, कोरोना काल में वे कभी मंत्रालय नहीं गये| वे कभी विदर्भ में किसानों के बांध तक नहीं पहुंचे और आज सावन में मेंढकों की तरह निकल पड़े हैं|
वे विदर्भ के दौरे पर आये हैं. वे अमरावती भी आयेंगे|जब वे मुख्यमंत्री थे तो जब महाराष्ट्र की जनता त्रस्त थी तब वे महाराष्ट्र को हवा में छोड़कर मातोश्री पर बैठ गये थे। अब फिर वे सावन में मेंढक की तरह विदर्भ में आ रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। लोगों को गुमराह किया जा रहा है”, रवि राणा ने आलोचना की है|
अयोग्यता पर ठाकरे की चेतावनी, ‘स्पीकर ने कानून के दायरे से बाहर जाकर लिया फैसला तो..!’