रणवीर और आलिया स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। 28 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। एक और जहां फिल्म के स्टार्स जोरों-शोरों से प्रमोशन पर लगे हुए हैं। तो वहीं दूसरी ओर फिल्म ’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव भी किए है।
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कई जगह गालियों का इस्तेमाल किया गया था, जिसे अब हटा दिया गया है। दरअसल फिल्म में ‘ब्रा’ शब्द को अब ‘आइटम’ में बदल दिया गया है। वहीं पॉपुलर रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क की जगह फिल्म में ‘बोल्ड मॉन्क’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जहां भी संसद और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम का इस्तेमाल किया गया है। उस डायलॉग और सीन को पूरी तरह से हटा दिया गया है। वहीं फिल्म में एक जगह लिंजरी शॉप का सीन था, जिसमें बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही महिलाओं को अपमानित करने वाले सीन्स और डायलॉग्स को भी सेंसर बोर्ड ने कट कर दिया है।
हालांकि फिल्म में कई बदलाव के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट भी दे दिया है। इस फिल्म के साथ ही कारण जौहर 7 साल बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे है। फिल्म इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रोनित रॉय, सास्वता चटर्जी, कर्मवीर चौधरी, क्षिति जोग और अन्य कलाकार भी हैं। फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है।
ये भी देखें
तमिलनाडु G-20 की मेजबानी करने तैयार, अलग-अलग मुद्दों पर होगी चर्चा
बिहार: नालंदा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Twitter को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब ‘चिड़िया’ की जगह लेगा नया Logo!
कांवड़ियों में बाबा बुलडोजर की तस्वीरों वाली ड्रेस की बढ़ी डिमांड