मोदी सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर के आयात पर बैन लगाने का निर्णय कुछ समय के लिए टाल दिया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इन आइटम्स के आयात पर बैन लगाने का ऐलान किया था। अब केंद्र सरकार इसे 31 अक्टूबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। यानी कहा जा सकता है कि 31 अक्टूबर तक विदेशों से लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर का इम्पोर्ट किया जा सकता है।
जानकारों का कहना है कि भारत सरकार के इस फैसले से इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है। विदेश से इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात करने वाली कंपनियों बिना लाइसेंस के और समय मिल गया है। हालांकि, 1 नवंबर से इन कंपनियों इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात करने के लिए उन्हें लाइसेंस लेना अनिवार्य है। ग़ौरतलब है तीन अगस्त को भारत सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर के आयात पर बैन लगा दिया था। जिस पर उद्योग जगत ने सवाल खड़ा किया था। इससे जुड़े कारोबारियों ने सरकार से इस फैसले पुनः विचार करने की अपील की थी।
वहीं, इस संबंध में विदेश व्यापार महानिदेशालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कहा कि 3 अगस्त की अधिसूचना अब 1 नवंबर से लागू होगी। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर पहले की तरह ही 31 अक्टूबर तक आयात किये जा सकते हैं। 1 नवंबर से विदेशों से लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर को आयात करने के लिए लाइसेंस लेना होगा।
ये भी पढ़ें
पीला हुआ Gold, चमक बिखेर रही चांदी, 6 माह में सोना के दाम में इतनी बढ़ोत्तरी