30 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमन्यूज़ अपडेटकांग्रेस गद्दार है तो भाजपा बड़ी गद्दार - पूर्व मंत्री महादेव जानकर

कांग्रेस गद्दार है तो भाजपा बड़ी गद्दार – पूर्व मंत्री महादेव जानकर

पार्टी की ओर से सांगली लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने और लोगों की राय जानने के लिए शनिवार को अटपाडी से जनस्वराज्य यात्रा शुरू की गई| इस जनस्वराज्य यात्रा का मार्ग जिले के विभिन्न गांवों से होकर गुजरा|

Google News Follow

Related

कांग्रेस गद्दार है और भाजपा बड़ी गद्दार है| इससे राष्ट्रीय समाज पार्टी इन दोनों पार्टियों से समान दूरी पर रहेगी, ऐसा पूर्व मंत्री महादेव जानकर ने कहा| पार्टी की ओर से सांगली लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने और लोगों की राय जानने के लिए शनिवार को अटपाडी से जनस्वराज्य यात्रा शुरू की गई| इस जनस्वराज्य यात्रा का मार्ग जिले के विभिन्न गांवों से होकर गुजरा|
यात्रा के दौरान श्री जानकर ने वीटा में पत्रकारों से बातचीत की| इस समय उन्होंने कहा, कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने छोटी पार्टी को खत्म कर दिया|अब भाजपा भी वही काम कर रही है| जब भाजपा सत्ता हासिल कर रही थी तो उसे छोटी पार्टियों की जरूरत थी, लेकिन अब सत्ता मिलने के बाद यह पार्टी बोझ बन गयी है| हमारी पार्टी एनडीए का घटक दल है फिर भी हमसे नहीं पूछा जाता|हमने गोपीनाथ मुंडे पर भरोसा किया और गठबंधन बनाया। हालांकि, अब भाजपा के पास भरोसे लायक नेतृत्व नहीं है| उनसे गठबंधन करके हमने भी गलती की|

अपनी पार्टी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे जानकर ने कहा कि कांग्रेस भी गद्दार है और अब मौका मिला है तो उन्हें समझदारी से काम लेने की जरूरत है| हम भी ऐसा ही करना चाहते हैं| मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तो सफेदपोश हैं, लेकिन आम आदमी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ है| आगामी लोकसभा के लिए हमने किसी के साथ गठबंधन या गठबंधन नहीं किया है| उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समाज पार्टी सांगली सीट से अपने दम पर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है|

यह भी पढ़ें-

ठाकरे गुट के सांसद ने तानाजी सावंत पर लगाया गंभीर आरोप !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें