राजस्थान में बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिए जाने पर विरोध के सुर उठने लगे हैं। इस संबंध में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने अपने ही पार्टी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर का विरोध करना शुरू कर दिया है। बता दें कि शेखावत वसुंधरा राजे के सबसे खास लोगों में गिने जाते हैं। राजस्थान की झोटवाड़ा सीट बीजेपी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस सीट से बीजेपी ने राठौर को उतारा है।
गौरतलब है कि, बीजेपी ने एक सर्वे के आधार पर झोटवाड़ा सीट से मजबूत उम्मीदवार उतारा है। यहां राठौर का ही विरोध नहीं हो रहा है बल्कि विद्याधर नगर सीट से विधान सभा चुनाव में उतारी गई दिया कुमारी का भी विरोध किया जा रहा है। नरपत सिंह राजवी ने दिया कुमारी को विद्याधर नगर सीट से टिकट दिए जाने का विरोध किया है। वे इस सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं। राजवी भैरोसिंह शेखावत के दामाद हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है पार्टी विरोधी सुर की वजह से इन सभी की निगाहें लगी हुई है। माना जा रहा है कि ये नेता पाला भी बदल सकते हैं।
इसके अलावा बस्सी से पूर्व आईएएस अधिकारी सीएम मीणा को टिकट दिए जाने का भी विरोध किया जा रहा है। मीणा का कन्हैयालाल मीणा ने विरोध किया है। सांचौर सीट से देवजी पटेल को टिकट देने पर दानाराम ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ सुजानगढ़ से पूर्व मंत्री संतोड़ मेघवाल का विरोध किया गया था, बावजूद इसके उन्हें टिकट दिया गया। बताया जा रहा है कि नाराज नेताओं को एकजुट करने के लिए बीजेपी ने एक कमेटी का गठन किया है।इस कमेटी का अध्यक्ष कैलाश चौधरी को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
भारत में भी ‘हमास’ जैसा हमला, खालिस्तानी आतंकी वीडियो; बोले, ‘मोदी ही..!’
आशीष शेलार का उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप, कहा, ”कुछ वर्गों की राय…”!
2024 चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, क्या है प्लान?