महाराष्ट्र बीजेपी को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे ने सक्रिय राजनीति से दूर होने का ऐलान किया। उन्होंने इस संबंध की जानकारी सोशल मीडिया साझा किया। उन्होंने कहा कि अब मुझे चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि अनजाने में अगर मेरे द्वारा किसी प्रकार की ठेंस पहुंची है उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा” नमस्ते मै सक्रिय राजनीति से स्थाई रूप से अलग हो रहा हूं। अब राजनीति में रुचि नहीं है। आप सभी का आभारी हूं जिन्होंने 19 से 20 सालों में मुझे बहुत प्यार दिया। जब कोई कारण नहीं था तो मेरे साथ बने रहे। मै बहुत भाग्यशाली हूं कि बीजेपी में मुझे इतना प्यार मिला और बीजेपी जैसे महान संगठन में काम करने का अवसर मिला।
उन्होंने आगे लिखा कि मै बहुत छोटा आदमी हूं, राजनीति में बहुत कुछ सीखा और कुछ लोग स्थायी रुप से एक परिवार गए। मै इन लोगों का हमेशा ऋणी रहूंगा। मुझे अब लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। आलोचक मेरी आलोचना करेंगे ,लेकिन मुझे अपना समय और दूसरों को बर्बाद करना मुझे पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि अनजाने में अगर मेरे द्वारा किसी प्रकार की ठेंस पहुंची है उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। आप सभी को शुभकामनाएं। जय महाराष्ट्र!
ये भी पढ़ें
शाही दशहरा उत्सव: कोल्हापुर का ऐतिहासिक ऐतिहासिक सीमोल्लंघन समारोह प्रारंभ !