मुंबई में वेस्टर्न रेलवे लाइन पर एक भयानक हादसा हुआ है, जिसमें 3 रेलवे कर्मचारियों की दुर्भाग्यवश मौत हो गई है| खराब सिग्नल सिस्टम को ठीक करने के दौरान तीनों को लोकल से उड़ाया गया। हादसा सोमवार रात (22 जनवरी) को वसई रोड और नायगांव रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। इस हादसे में चीफ सिग्नल इंस्पेक्टर वासु मित्रा समेत सोमनाथ लंबुरे और सचिन वानखेड़े की मौके पर ही मौत हो गई|
मिली जानकारी के मुताबिक, सिग्नलिंग विभाग के ये तीनों कर्मचारी सोमवार की रात सिग्नल सिस्टम में आई खराबी को ठीक करने गए थे| लेकिन वसई रोड से नायगांव के बीच में चर्चगेट से विरार की ओर जा रही एक लोकल ने उन्हें उड़ा दिया। लोकल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई|
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की| इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद रेलवे की ओर से मृतक कर्मचारियों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 55,000 रुपये दिए गए हैं| शेष राशि का भुगतान 15 दिन में कर दिया जायेगा|
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए सचिन वानखेड़े और सोमनाथ लंबुरे के परिवार को 40 लाख रुपये मिलेंगे| चीफ सिग्नल इंस्पेक्टर वासु मित्रा के परिवार को रेलवे की ओर से 1 करोड़ 24 लाख रुपये मिलेंगे| लोकल ट्रेन हादसे में एक साथ 3 कर्मचारियों की मौत से वसई मंडल के कर्मचारी समेत रेलवे प्रशासन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है| वेस्टर्न रेलवे ने भी हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं|
यह भी पढ़ें-
वैनगंगा नदी: मिर्च तोड़ने गए मजदूरों का नाम पलटा, 6 महिलाएं डूबीं !