भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान ‘तेजस’ राजस्थान के जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा युद्ध अभ्यास के दौरान हुआ|वायुसेना के मुताबिक पायलट समय रहते विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया| 23 साल बाद पहली बार स्वदेश निर्मित तेजस विमान हादसे का शिकार हुआ है।
इस हादसे के बाद वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं| हादसा जैसलमेर के जवाहरनगर में हुआ| हादसा उस जगह से 100 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत शक्ति कार्यक्रम चल रहा है|
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने 2025 तक पुराने मिग-21 विमान को एलसीए तेजस मार्क 1ए विमान से बदलने की योजना बनाई है| एलसीए कार्यक्रम की कल्पना 1980 के दशक के अंत में मिग-21 को बदलने के लिए की गई थी, जो 1963 से वायु सेना की सेवा कर रहे हैं, एलसीए ने 2003 में इसे ‘तेजस’ नाम दिया गया|
One Tejas aircraft of the Indian Air Force met with an accident at Jaisalmer, today during an operational training sortie. The pilot ejected safely.
A Court of Inquiry has been constituted to find out the cause of the accident.— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 12, 2024
गौरतलब है कि देश का पहला स्वदेशीय निर्मित तेजस एक सिंगल-सीटर लड़ाकू विमान है और इसका ट्विन-सीट ट्रेनर वेरिएंट भी वायुसेना द्वारा संचालित किया जाता है| भारतीय नौसेना ट्विन-सीटर वेरिएंट भी संचालित करती है| टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर-1 (टीडी-1) की पहली परीक्षण उड़ान 2001 में हुई और इनिशियल ऑपरेशनल क्लीयरेंस (आईओसी) कॉन्फ़िगरेशन के सेकेंड सीरीज प्रोडक्शन (एसपी2) तेजस विमान की पहली उड़ान 22 मार्च 2016 को हुई|
#WATCH | Rajasthan | A Light Combat Aircraft (LCA) Tejas of the Indian Air Force crashed near Jaisalmer today during an operational training sortie. The pilot ejected safely. A Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident. pic.twitter.com/3JZf15Q8eZ
— ANI (@ANI) March 12, 2024
समाचार एजेंसी के अनुसार ने दुर्घटना के बाद का एक वीडियो जारी किया है| साफ दिख रहा है कि हादसे वाली जगह से भारी मात्रा में काला धुआं निकल रहा है| इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों को मौके से हटाने की कोशिश की|
यह भी पढ़ें-
हरियाणा में चला ‘जाट-गैर जाट’ दांव, जेजेपी की टूट का भाजपा को फायदा!