देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का छठा चरण 25 मई को होने जा रहा है| चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियां दमखम लगाती दिखाई दे रही है| इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के लोकसभा क्षेत्रों को लेकर रैली और जनसभाओं को संबोधित कर एक साथ तीन संसदीय क्षेत्रों को साधने की कोशिश करने वाले हैं|
हरियाणा दौरे को लेकर पाली महेंद्रगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है, वहीं पुलिस ने एक दिन पहले सायं से ही वाहनों के मार्ग को चेंज कर प्रधानमंत्री के आने वाले मार्ग को सुरक्षित करने में दिखाई दी। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। गुरुवार को सायं पांच बजे तक वैकल्पिक मार्ग को अपनाएं। आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम मोदी दक्षिणी हरियाणा की सबसे बड़ी सौगात एम्स रेवाड़ी, गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अंबाला में चुनावी रैली और अब अहीरवार की धरा पर गांव पाली में महा विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। वर्ष 2014 के बाद अब दूसरी बार बाबा जयरामदास की तपोभूमि गांव पाली में पहुंच रहे हैं।
महेंद्रगढ़ से दादरी जाने वाले वाहन कनीना से होते हुए चरखी दादरी जा सकते हैं। नारनौल से दादरी जाने वाले वाहन गांव लहरोदा बाईपास से होते हुए एनएच 152डी पर चढ़ सकते हैं। वहीं सतनाली की तरफ से महेंद्रगढ़ होकर चरखी दादरी जाने वाले वाहन दौंगड़ा अहीर से एनएच 152डी अथवा कनीना होते हुए दादरी जा सकते हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी के लिए वाहनों के व्यवस्था में कोई बदलावा नहीं किया गया है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा जयरामदास की तपोभूमि गांव पाली में थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं। जब प्रधानमंत्री पहली बार 8 अक्तूबर 2014 को बाबा जयरामदास की भूमि पर पहुंचे थे तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ठीक उसी स्थान को महा विजय संकल्प रैली के चुना है। अब यह टोटका कितना कारगर साबित होगा यह मतदाता तय करेंगे।
इस रैली के माध्यम से अहीरवाल के साथ रोहतक जाटलैंड को साधने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी हरियाणा में चुनाव से पहले भी रेवाड़ी जिले में एम्स और गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर चार माह के अंदर चार बार हरियाणा में रैलियां कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की रैली से दक्षिणी हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र के साथ रोहतक जाटलैंड को भी साधने की कोशिश की जायेगी| वही पार्टी इसे इसे बूस्टर डोज मान रहा है।
यह भी पढ़ें-
LS 2024: सातवें चरण में दागियों के साथ ही साथ कुबेर भी चुनाव मैदान में ठोकते ताल !