28 C
Mumbai
Saturday, January 10, 2026
होमदेश दुनियाLS 2024: मीरजापुर और घोसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर...

LS 2024: मीरजापुर और घोसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला!

Google News Follow

Related

देश में लोकसभा चुनाव का छठा चरण संपन्न हो गया है| अब सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर सातवें ​व​अंतिम चरण के चुनाव ​प्रचार​ पूरी दमखम लगाती दिखाई दे रही है| उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के साथ ही साथ देश के अन्य राज्य में भी सातवें चरण में चुनाव होने वाला है| ​इन​ क्षेत्रों के संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में दिग्गजों का जमघट लगता दिखाई दे रहा है | प्रधानमंत्री 26 मई यानि रविवार को मिर्जापुर में ​एनडीए गठबंधन ​की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल और रिंकी कोल के समर्थन में बरकछा कलां में जनसभा ​को​ संबोधित किया​| वहीं​, पीएम मऊ जिले की घोसी से एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर के लिए रतनपुरा में जनसभा ​को​ संबोधित किया|

​दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरे दिन यानी रविवार को गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा ​को​ संबोधित किया गया| इस दौरान वे विपक्षियों पर जमकर हमलावर होते दिखाई दिए| वही, पीएम नरेंद्र मोदी ​का पूर्वांचल के दो जिलों में जनसभा ​का​ आयोजन किया गया|​ मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी ने माफियाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया है। पहले जनता डरती थी, अब माफिया थर-थर कांपते हैं। मऊ को उन्होंने क्रांति की धरती बताया। ​

​प्रधानमंत्री​ ने कहा कि इंडी गठबंधन का तीन मकसद है। एक तो यह इंडी वाले संविधान बदलकर उसमें नए सिरे से लिख देंगे कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए। दूसरा यह ​इंडी​ वाले एससी-एसटी, ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण खत्म कर देंगे और फिर तीसरा काम होगा पूरा का पूरा आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमान को देने का।​ यह इंडी गठबंधन वाले भारत में बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं।

पीएम ने कहा कि जब समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे। आपस में एक दूसरे के बाल नोचेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा। इसका फायदा इंडी गठबंधन को होगा।​ मीरजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ​आपका आशीर्वाद मोदी के साथ है। मोदी पूर्वांचल को इंडी गठबंधन की बड़ी साजिश से सतर्क करने आया है। कांग्रेस सभी जातियों को लूट रहा। यह लोग चाहते हैं दलित, ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार, चौहान, बनिया, यादव, कुर्मी, कुशवाहा, राजभर, आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाएं, तभी इंडी वाले अपने मकसद में कामयाब होंगे।

​प्रधानमंत्री​ ने कहा कि पूर्वांचल अब देश का दमदार प्रधानमंत्री चुन रहा है।आपका हर एक वोट मोदी को मिलेगा और इसलिए एक साथ बोलिए फिर एक बार 400 पार। एक जून को पहले हमारा पूर्वांचल मन बना चुका है मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का।​ चुनावी जनसभा के पहले सुहेलदेव के प्रमुख राजभर ​ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कहा ​कि देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री ने मुझ पर विश्वास जताया है। ​इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में एनडीए के तीन प्रत्याशियोंं के लिए जनसमर्थन मांगेंगे। इनमें बलिया प्रत्यशी नीरज शेखर, घोसी प्रत्याशी अरविंद राजभर व सलेमपुर से प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

LS 2024: छठे चरण में शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,457फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें