30 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमधर्म संस्कृतिमदरसों की पहचान से परेशान AIMPLB !

मदरसों की पहचान से परेशान AIMPLB !

सरकारी निर्देश से मदरसों में किए जा रहे बदलाव उनके निजी अधिकरों पर हमला है। इसी के साथ AIMPLB ने इन आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन का इशारा भी दिया है।

Google News Follow

Related

मदरसे राष्ट्रिय बाल संरक्षण आयोग से बाहर है यह दावा करते हुए आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) उत्तरप्रदेश में मदरसों की पहचान और ऑडिट पर चिंता व्यक्त की है। AIMPLB का कहना है की उत्तरप्रदेश में मदरसों से गैर-मुस्लिम छात्रों को मदरसे से निकलकर उन्हें सरकारी स्कूलों में भर्ती किया जा रहा है। AIMPLB का कहना है उसे मदरसों को ख़त्म करनेवाला सियासी अभियान देश के अल्पसंख्यंकों के अधिकारों के लिए चिंता विषय है।

AIMPLB का दावा है की यूपी में बल संरक्षण आयोग से राज्य सरकार को दिया आदेश सरासर गलत, गैरकानूनी और कार्यक्षेत्र से परे है। इसी के साथ मध्यप्रदेश के मदरसों में सरस्वती वंदना को भी गलत कहा है। AIMPLB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है की, यूपी में जिला अधिकारीयों की तरफ से मदरसों पर दबाव डाला जा रहा है। गैरमुस्लिम छात्रों को मदरसों से निकालकर स्कूलों में भर्ती किया जा रहा है। मुस्लिम बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत बेसिक शिक्षा लेने को कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर मदरसों पर करवाई की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़े:

AIMPLB: सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय मान्य नहीं? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, गुजारा भत्ता देने के आदेश के ख़िलाफ़ दायर करेगा याचिका।

AIMPLB: सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय मान्य नहीं? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, गुजारा भत्ता देने के आदेश के ख़िलाफ़ दायर करेगा याचिका।

AIMPLB का कहना है की बाल संरक्षण आयोग से बाहर आते है, इसका मतलब आयोग के राज्य सरकार को दिए आदेश ग़ैरक़ानूनी है।  साथ ही में मध्यप्रदेश में मदरसों में जबरदस्ती से करवाई जा रही सरस्वती वंदना संविधान के अनुच्छेद 30 (1) के खिलाफ है। इसी के सरकारी निर्देश से मदरसों में किए जा रहे बदलाव उनके निजी अधिकरों पर हमला है। इसी के साथ AIMPLB ने इन आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन का इशारा भी दिया है।

ऐसे में सोशल मिडिया ओर लोगों ने मदरसा शिक्षा पर सवाल उठाते पूछ रहे है, की अगर मदरसें में बेसिक शिक्षा नहीं देनी चाहिए तो फिर मदरसों का उपयोग क्या है, और गैर-मुस्लिम बच्चों के शिक्षा के अधिकार से सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने पर AIMPLB को परेशानी क्यों है ?

यह भी पढ़े-

कांग्रेस एक खेल खेल रही है और अविमुक्तेश्वरानंद एक खिलौना है: गोविंदानंद सरस्वती महाराज

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें