छत्तीसगढ के बिजापुर जिले से 14 नक्षलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने की खबर आयी है। इनमें सर पर एक लाख का इनाम वाली महिला नक्सली का भी समावेश है। बिजापुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित होने और माओवादियों की जीवनशैली, विचारधारा से तंग आकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
14 नक्सलियों में एक लाख रुपये की इनामी नक्सली महिला कैडर नागी पोडीय (38) ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली ‘उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी’, ‘गंगलोर एरिया कमेटी’ और ‘भैरमगढ़ एरिया कमेटी’ में सक्रिय थे। आपको बता दें, 2024 में अब तक 137 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि वहीं, विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी जीतेंद्र कुमार यादव ने बताया है की, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। इस साल अब तक जहां 137 नक्सली हिंसा छोड़ चुके हैं, वहीं जिले में अब तक 306 नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं। राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत प्रत्येक नक्सली को 25,000 रुपये का नकद प्रोत्साहन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: