बरेली में खतना करने बाद तेज रक्तस्त्राव से बच्चे की मौत की घटना सामने आयी है। मृत बच्चे की उम्र मात्र 18 महीने बताई जा रही है। खतने के बाद बच्चे की मौत होने से पिता ने खतना करवाने वाले कबीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार 11 अगस्त को बरेली के फरीदपुर में मोहम्मद वाजिद ने अपने 18 महीने के बेटे का खतना आयोजित करवाया था। वाजिद शिवपुरी रथनि गांव से रहिवासी है। इस खतने के लिए वाजिद ने नाई कबीर खान को बुलाया था। कहा जा रहा है, कबीर खान द्वारा गलत नस काटने से बच्चे का बहुत रक्तस्त्राव हुआ।
डरे सहमे माता पिता बच्चे को अस्पताल ले गए, पर खून ज्यादा बाह जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता ने फतेहगंज ईस्ट पुलिस थाने में कबीर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वाजिद का कहना है, “कबीर मेरे बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार है। हमने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है, साथ ही पुलिस ने हमें कबीर पर सख्त कारवाई का आश्वासन भी दिया है।
वहीं बरेली के एसपी मनुष पारीक ने बताया है कि उन्होंने कबीर पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही कबीर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें, इससे पहले केरल में भी खतने के कारण 2 माह के शिशु की मृत्यु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: