टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में हेड कोच में बदलाव के साथ नए बॉलिंग कोच की एंट्री भी तय हो चुकी है। बीसीसीआई ने साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल को भारतीय टीम के नए बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंप दी है। बताया जा रहा है की मोर्ने मोर्केल के नाम का सुझाव नए नियुक्त हेड कोच गौतम गंभीरने बीसीसीआई को दिया था। इसपर फैंस ने ख़ुशी जताते हुए कहा है की गौतम गंभीर अपनी पुराने दोस्तों को पुनः एकत्रित किया है।
मोर्ने मोर्कल के आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने 117 वनडे मैचों में 188 विकेट् लिए है, वहीं 360 टेस्ट इनिंग्स में 309 विकट लिए है। अनुभव की बात करें तो, 2006-2018 तक मोर्ने मॉर्कल साऊथ अफ्रीका की टीम में बतौर तेज गेंदबाज खेल चुके है। वहीं अपनी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी से बाउंसर और पेस बोलिंग से मॉर्कल ने बड़े बड़े महारथियों के पसीने छुड़वाए थे। मोर्ने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट के लिए बॉलिंग कोच के रूप में भी दिखे थे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस की अगली ICC ट्रॉफी पर आशा बढ़ गई है।
बीसीसीआई ने मोर्ने मोर्कल की नियुक्ति के साथ कहा है की कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार मोर्ने का बतौर बॉलिंग कोच कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसका मतलब है की फैंस उन्हें अगले बांग्लादेश बनाम भारत टूर पर देख पाएंगे। इस खबर के साथ गौतम गंभीर के गौरव कपूर के साथ इंटरव्यू की एक क्लिप भी वायरल हुई है, जिसमें वह मोर्ने मोर्कल की तारीफ करते हुए कह रहें है, मोर्कल उन्हें सबसे खरतरनाक बॉलर लगते थे, उनकी एक्स्ट्रा बाउंस ने हमेशा गभीर को सताया है। साथ इस क्लिप में गंभीर द्वारा उन्हें मोर्कल की कोच के रूप ईच्छा जाहिर करते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर: चार आतंकी ढेर; भारतीय सेना के कैप्टन की शहादत !