प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड-यूक्रेन की यात्रा के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कांफेरेंस की। रूस-यूक्रेन युद्ध के दरम्यान भी भारत रशिया के उभरते संबंध और अमरीका के सैंक्शन बावजूद भारत-रूस के दरम्यान का व्यापार पश्चिमी देशों विशेषतः अंग्रेजों को एक आंख नहीं भा रहा। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री जब पोलैंड गए हो तो पश्चिमी देशों से भारत-रूस संबंधो पर विदेश नीति को घेरना लाज़मी है।
वहीं शुक्रवार (23 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ़रन्स के दौरान ब्रिटेन की सरकारी समाचार वाहिनी बीबीसी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के संबंधो को लेकर सवालों की झड़ी लगाई गई। बीबीसी के रिपोर्टर ने नरेंद्र मोदी और भारत की इमेज को गिराने के इरादे से मोदी और पुतिन से गले मिलने पर सवाल उठाते हुए दोनों नेताओं बढती नजदीकियों पर प्रश्न उठाए, साथ ही बढाती नजदीकियों से पश्चिमी देशों में चिंता का माहौल होने की भी बात की, जिस पर जवाब देते हुए एस जयशंकर ने पश्चिमी देशों को उनके और हमारे बीच का अंतर समझा दिया है।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: बदलापुर अत्याचार मामले के बाद मुंबई, ठाणे के शिक्षा अधिकारी सस्पेंड !
मुरादाबाद बलात्कार मामला: योगी का बड़ा एक्शन; आरोपी शाहनवाज के तीन मदरसे सील !
विदेश मंत्री इस जयशंकर ने कहा,’दुनिया के हमारे हिस्से में, जब लोग मिलते हैं, तो वे एक-दूसरे को गले लगाने के लिए तैयार रहते हैं। हो सकता है कि यह आपकी संस्कृति का हिस्सा न हो, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है’ अपनी बात पर जोर देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी को उसी तरह झेलेंस्की से गले लगते भी देखा है। ऐसे ही मैंने उन्हें अन्य नेताओं से गले मिलते भी देखा है।’ वहीं पश्चिमी देशों को नसीहत देते हुए विदेश मंत्री ने कहा है, ‘ मुझे लगता है यह हमारी और आपकी संस्कृती में अंतर है।’
साथ ही रिपोर्टर ने भारत द्वारा रूस पर भविष्य में प्रतिबंध लगाने की बात की, जिस पर पलके झपकाएं बिना विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम किसी भी देश पर प्रतिबंध नहीं लगाते। प्रतिबंध हमारे राजकीय, कूटनीतिक इतिहास का कभी हिस्सा ही नहीं रहा। हां हम UN द्वारा लगाए प्रतिबंधों पर जरूर गौर करते है और उनका आदर भी करते है।’
साथ ही विदेश मंत्री ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री जेलेंस्की के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधो को और भी मजबूत करने की और कदम उठाना शुरू किया है, जिसके लिए सुरक्षा, व्यापर और शिक्षा क्षेत्र में दोनों देशों से परस्पर सहयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
यूपी पुलिस भर्ती: पेपर लीक का झूठ फ़ैलाने वाले सपा नेता पर एफआईआर दर्ज !
Kashmir Election: भाजपा, शंकराचार्य पर्वत मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा!