कोलकाता. लॉकेट चटर्जी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला किया है. जिन महिलाओं ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया वो खुद राज्य में सुरक्षित नहीं हैं. बीजेपी की सांसद रह चुकीं लॉकेट चटर्जी इस बार हुगली की चुंचुरा से चुनाव लड़ रही हैं. चटर्जी इन दिनों न सिर्फ अपने लिए वोट मांग रही हैं, बल्कि बीजेपी के दूसरे नेताओं के लिए भी प्रचार कर रही हैं.लॉकेट चटर्जी बातचीत में कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा, ‘बंगाल में महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान ममता बनर्जी के ही राज में किया गया है. महिलाएं इसका जवाब उन्हें ईवीएम के जरिए देंगी. नंदीग्राम में 1 अप्रैल को उन्हें इसका जवाब मिल जाएगा.
बंगाल के हर घर में मां दुर्गा है, हर घर में मां काली है. ममता कहती हैं कि वो शेरनी हैं, लेकिन हमारी सभी महिलाएं शेरनी हैं.’लॉकेट चटर्जी को उम्मीद है कि उनकी पार्टी इस बार शनदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ‘हुगली की सभी 18 सीटों पर हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. टीएमसी को यहां एक सीट पर भी जीत नहीं मिलेगी. एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद, बनर्जी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया. महिलाओं के अत्याचार और तस्करी में बंगाल सबसे आगे है. बनर्जी अन्य राज्यों की ओर इशारा करती हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने राज्य को देखना चाहिए. बंगाल की महिलाओं ने 2011 और 2016 में उन्हें सीएम बनाया क्योंकि वे परिवर्तन चाहती थीं. उन्हें लगा कि उनके लिए सबसे अच्छा होगा अगर कोई महिला मुख्यमंत्री होती. लेकिन 2021 में, कोई भी देख सकता है, पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है’