शहीद, जिद्दी, शबनम, पारस, उपकार, जैसी अनगिनत फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) को भला फैंस कैसे भूल सकते हैं. कामिना 94 साल ही हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत अदाएं और एक्टिंग आज तक फैंस के याद हैं. कामिनी अपने दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. यही कारण था कि एक्ट्रेस का दिल भी सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पर आया था.ऐसे तो हर किसी को पता है कि दिलीप कुमार के दिल में मधुबाला बसा करती थीं, लेकिन क्या फैंस को पता है कि एक्टर दिलीप (Dilip Kumar)के दिल में कभी कामिनी कौशल राज करती थीं. दिलीप हमेशा से ही बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर माने गए. आज हम आपको दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की अधूरी प्रेम कहानी से रूबरू करवाएंगे.
कामिनी एक वक्त पर दिलीप कुमार की प्रेमिका हुआ करती थीं. कहते हैं कि दोनों का प्यार 1948 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहीद’ के सेट से शुरू हुआ था. दोनों एक दूसरे के कब करीब आ गए थे, इसको भी पता नहीं चला था. दिलीप और कामिनी ने अपनी शादी की भी तैयारी की थीं. धीमें धीमें दोनों के प्यार की खबरें बाहर आने लगी थीं.जब दोनों का रोमांस चल रहा था इस वक्त कामिनी शादीशुदा थीं.दोनों का जब प्यार शुरू हुआ था तो कामिनी कौशल पहले से शादीशुदा थीं. उन्होंने अपनी बहन के निधन के बाद अपने जीजा बी.एस. सूद से शादी कर ली थी. शायद यही कारण है कि दोनों का रिश्ता भी टूटा