चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान को बीसीसीआइ के पाकिस्तान खेलने न जाने को लेकर तगड़े झटके लगे है। पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बड़ी तैयारियां की थी लेकिन, अगर भारत पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं गया थी उन्हें करोड़ों का फटका पद सकता है। ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से पाकिस्तान में सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता जताई गई है, इसी के साथ बीसीसीआई ने आईसीसी को भी स्पष्ट शब्दों में कहा है की अगर उन्हें पकिस्तान जाना पड़े तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भाग ही नहीं लेंगे। इस बात पर बखेड़ा खड़ा हो चूका है और दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी चल रही है। दरम्यान आरएलडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख़्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारती क्रिकेट टीम और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है की, “प्रधानमंत्री बिरयानी खाने पाकिस्तान जा सकते है, तो टीम इंडिया के लिए क्या दिक्कत है?”
बता दें की, भारत ने पिछले 5 साल से पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय संबंध रोक दिए है। भारत ने हर वैश्विक मंच से पाकिस्तान के आतंकी इरादे और गतिविधियों को उजागर किए है। इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियों को रोकने तक कोई द्विपक्षीय वार्ता करने से साफ़ मना किया है। ऐसे में भारत की टीम सुरक्षा कारणों के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।
यह भी पढ़ें:
हरिहर मंदिर विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा 8 जनवरी से पहले इस मामले में निचली अदालत कोई करवाई न करें!
अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह वर्षगांठ 22 की बजाय 11 जनवरी 2025 को होगी!
वहीं अगर भारत पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं गया तो पाकिस्तान को स्पॉन्सरशिप से लेकर मीडिया राइट्स तक करोड़ों का झटका लग सकता है। दरम्यान आरएलडी के नेता ने पाकिस्तान की तरफ से दिए बयान के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होना पड़ रहा है।