31 C
Mumbai
Thursday, December 12, 2024
होमक्राईमनामापश्चिम बंगाल में बम ब्लास्ट; अवैध बम बनाते वक्त मामून मुल्ला समेत...

पश्चिम बंगाल में बम ब्लास्ट; अवैध बम बनाते वक्त मामून मुल्ला समेत दो की मौत!

जिस जगह पर विस्फोट हुआ है वहां से पुलिस ने बम बनाने की सामग्री बरामद की हैं।

Google News Follow

Related

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बम ब्लास्ट की घटना घटी है। इस ब्लास्ट में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिसने मौके पर पहुंचकर जांच में शुरू की है। पुलिस के अनुसार घर में अवैध तरीके से देसी बम बनाया जा रहा था। उसी समय किसी बम में विस्फोट हो गया और 3 लोगों की जान चली गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला निवासी मामून मुल्ला के घर रविवार (8 दिसंबर) की देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था। दौरान अचानक बम में विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।साथ ही पुलिस ने कई बन बनाने का सामान भी बरामद किया है।

विस्फोट में मरने वालों के नाम मामुन मुल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकिन शेख हैं। हालांकि मुस्तकिन शेख का घर महताब कॉलोनी में है और खैरतला में मामून मुल्ला और सबिरुल सरकार का घर है, जहां वो तीनों देर रात बम बना रहे थे।

यह भी पढ़ें:

13 साल की लड़की से दुष्कर्म, हाथ-पांव बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा, शब्बीर अहमद गिरफ्तार

T Raja Singh : कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने फाड़ा बांग्लादेश का झंडा!

Syrian Civil War: सीरियाई राष्ट्रपति का विमान दुर्घटनाग्रस्त? असद परिवार के लिए पुतिन का बड़ा कदम!

जिस जगह पर विस्फोट हुआ है वहां से पुलिस ने बम बनाने की सामग्री बरामद की हैं। लेकिन मृतक के परिजन घर में बम फेंके जाने का दावा कर रहें है। हालांकि पुलिस इसके पीछे कोई पॉलिटिकल लोग हैं या नहीं या फिर कोई और बात है इसकी जांच में जुटी हुई है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,272फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
212,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें