26 C
Mumbai
Wednesday, January 15, 2025
होमक्राईमनामामहाकुंभ 2025: जूना अखाड़े में आयुष नाम बताकर घुसा मुस्लिम युवक अयूब,...

महाकुंभ 2025: जूना अखाड़े में आयुष नाम बताकर घुसा मुस्लिम युवक अयूब, पुलिस ने पकड़ा!

यति नरसिंहानंद ने कहा, मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय की 10 हजार की भीड़ ने कुछ महीने पहले मेरे मंदिर पर हमला किया।

Google News Follow

Related

महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति के दिन जूना अखाड़े एक युवक घुस गया| वह सीधे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के कमरे के बाहर पहुंचा और उनसे मिलने की इच्छा जताई| उस वक्त उसने अपना नाम आयुष बताया| लेकिन, जब वह अपना कोई पहचान पत्र नहीं दिखा सका तो अखाड़े के संतों को शक हुआ| इस पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया|

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने कबूला- मेरा नाम अयूब अली है। एटा के अलीगंज का रहने वाला हूं। यहां घूमने आया था। मुझे मालूम नहीं था कि यहां अलाऊ नहीं है। मुझे किसी ने भेजा नहीं है, अकेला आया हूं। दो भाई और तीन बहन हैं। पिता का नाम शाकिर अली है। सोमवार को कानपुर से ट्रेन पर बैठा। फिर गोरखपुर पहुंचा। गोरखपुर से ट्रेन से सोमवार सुबह प्रयागराज पहुंचा।

यति नरसिंहानंद ने कहा, यति नरसिंहानंद ने कहा- महाकुंभ में मुझे सबसे ज्यादा खतरा है, मेरी कभी भी हत्या हो सकती है।मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय की 10 हजार की भीड़ ने कुछ महीने पहले मेरे मंदिर पर हमला किया। मेरी लगातार रेकी की जा रही है। बेंगलुरु में रहने वाला जुबेर पहले भी धमकी दे चुका है, जिसने मंदिर पर हमला कराया था। हमारी तरफ से इस पर मुकदमा चल रहा है।

अब मैं महाकुंभ में हूं। सोमवार रात मैं दूधेश्वरनाथ मठ के शिविर में था। जहां एक युवक मेरी रेकी कर रहा था। मुझे पुलिस के 2 गनर मिले हैं। मेरे कमरे के बाहर एक युवक पर संतों और सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ। उन्होंने इस युवक से पूछताछ की तो उसने पहले अपना नाम आयुष बताया। जांच-पड़ताल में पता चला कि वह मुस्लिम है।

ऐसे ही लगातार मेरी हत्या के लिए रेकी की जा रही है। हमने रात में ही DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण को पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। महाकुंभ में मुझे सबसे ज्यादा खतरा है, मेरी कभी भी हत्या हो सकती है।

बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद ने महाकुंभ में संत संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है| 25 जनवरी को कार्यक्रम होना है| इसमें तमाम अखाड़े के महामंडलेश्वर और दूसरे संत महात्माओं को बुलाया जाएगा| इस कार्यक्रम में सनातन वैदिक राष्ट्र बनाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी| इसी कार्यक्रम में जनसंख्या बढ़ाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी|

बता दें कि कुछ दिन पहले महंत यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान सामने आया था| उन्होंने आबादी बढ़ाने के लिए हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी थी| कम से कम 4 से 5 बच्चे पैदा करने की अपील की थी| कहा था कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और हिंदुओं की घट रही है| ऐसे में हिंदुओं को भी परिवार नियोजन छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए| भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा हो रहा है|

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने साझा की महाकुंभ की दिव्य व अलौकिक छवि!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,228फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
222,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें