माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया बटन उपलब्ध कराएगा जिसके जरिए बेहतर और अच्छे ट्वीट के लिए पैसे मिल सकेंगे। एप रिसर्चर जेन मानचुन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्विटर नया फीचर ला रहा है जिसके जरिए ट्विटर यूजर्स को पैसे दिए जा सकेंगे। शोधकर्ताओं ने इसके लिए इमेज शेयर किया जिसमें दिखाया जा रहा है कि ट्विटर यूजर प्रोफाइल पर यह नया बटन दिखेगा। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि यूजर प्रोफाइल पर टिप जार बटन पर ट्विटर काम कर रहा है।
बटन पर क्लिक करने के बाद भुगतान के लिए ऑप्शन में – बैंडकैंप कैश एप (Cash App), पैट्रिऑन पेपल (PayPal) और वेनमो दिखेंगे। फरवरी में सोशल मीडिया एक ट्विटर फीचर ‘सुपर फॉलोअर’ पर विवाद शुरू हो गया था। दरअसल इस फीचर से प्रसिद्ध हस्तियों को यह अधिकार दिया जाएगा कि वे अपने ट्वीट पर शुल्क लगा सकेंगे जिससे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगा। इसके बाद ट्विटर पर ‘RIP Twitter’ ट्रेंड करने लगा था और लोगों ने कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को एक ‘एडिट’ बटन चाहिए, न कि एक ऐसी सुविधा जो आम यूजर्स को ज्यादा चोट पहुंचाएगी। अपने विश्लेषकों के साथ वर्चुअल इवेंट के दौरान, ट्विटर ने एक स्लाइड दिखाया जिसमें लिखा था, ‘हम प्रमोशन को फिर से ला रहे हैं और रचनाकारों और प्रकाशकों के लिए मौद्रिक प्रोत्साहन मॉडल प्रदान करने के लिए समाधान तलाश रहे हैं, ताकि उनके दर्शकों द्वारा सीधे समर्थन किया जा सके।