प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (1 फरवरी), केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजटपर अपनी प्रतिक्रिया देकर कहा। दौरान प्रधानमंत्री ने इसे सामान्य नागरिक के सपनों को पूरा करने वाला बजट कहा है। सरकार की तरफ़ से युवाओं को अनेकों क्षेत्रों में छूट देने की बात उन्होंने की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इस बजट को एक फोर्स्ड मल्टीप्लायर कहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “समान्य नागरिक विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है। यह बजट एक फोर्स्ड मल्टीप्लायर है। यह बजट सेविंग्स को बढ़ाएगा, इन्वेस्टमेंट को बढ़ाएगा, कंसम्पशन को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा। में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और उनकी पूरी टीम को इस जनता जनार्दन के बजट, पीपल्स बजट के लिए बधाई देता हूँ। ”
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है की, सरकार का खर्चा कैसा बढ़ेगा लेकीन, यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे इसकी एक बोहोत मजबूत नींव रखता है।
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने बजट के जरिए रिफॉर्म की दिशा में उठाए महत्वपूर्ण कदम की सराहना की है। साथ ही न्यूक्लियर ऊर्जा में निवेश का उल्लेख कर निजी निवेश की बात की निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने वाला निर्णय ऐतिहासिक कहा है। बता दें की बजट में हर क्षेत्र में रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि प्रधानमंत्री ने आने वाले समय में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने वाले 2 बदलाव (रिफॉर्म्स) की बात कर कहा, ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टेटस देने के कारण भारत में बड़े पैमाने पर जहाज निर्माण को बढ़ावा मिलने वाला है, इसी से भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी। हम सब जानते है की शिप बिल्डिंग सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। उसी प्रकार से देश में टूरिजम के लिए अधिक सम्भावना है। देश के महत्वपूर्ण 50 पर्यटन स्थलों में जहाँ महत्वपूर्ण टूरिस्ट होटल्स बनाए जाएंगे उन्हें देश में पहली बार इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में लाकर बल दिया है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश विकास भी विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में भी इसके लिए भी बोहत महत्वपूर्ण ठोस कदम उठाए गए है। एक करोड़ पांडु लिपियों के मैन्युस्क्रिप्टस के संरक्षण के लिए, ज्ञान भारतं मिशन लांच किया गया है। साथ ही, भारतीय ज्ञान परम्परा से प्रेरित नेशनल डिजिटल रिपोजिटरी बनाई जाएगी। यानि हमारे परंपरागत ज्ञान से अमृत निचोड़ने का काम किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने पीएम धन धान्य कृषि योजना को कृषि क्षेत्र में नै क्रांति का आधार बनने वाली योजना कहा है। उन्होंने कहा, बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है, वो किसानों के लिए और समुच ग्रामीण क्षेत्र में नई क्रांति का आधार बनेगी। पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा। किसान क्रेडिट कार्ड में लीमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख होने पर उन्हें और ज्यादा मदत मिलेगी।
वहीं प्रधानमंत्री ने बजट में वेतनभोगियों के लिए 12 लाख रुपए तक के आयकर को कमी करने पर कहा है इसका बहुत बड़ा फायदा मध्यमवर्ग को, नौकरीपेशे करने वाले, जिनकी आय बंधी हुई है ऐसे लोगों को बहुत बडा लाभ होने वाला है। उसी प्रकार से जो नए नए प्रोफेशन में आए है, जिनको नए नए जॉब मिले है, इनकम टॅक्स से मुक्ति उनके लिए बहुत बड़ा अवसर बन जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बजट के फोकस पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा इस बजट में नए रोजगार के लिए नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन से लेकर, फिन टेक, लेदर, फुटवेअर, टॉय क्षेत्र जैसे सभी क्षेत्रों पर विशेष लक्ष दिया गया है। साथ ही राज्यो के बीच निवेश के लिए एक वाइब्रंट कम्पीटीटिव माहौल बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। MSME और स्टार्टअप्स को दो गुना करने की गारंटी दी गई है। वहीं देश में पहली बार गिग वर्कर को दिए जाने वाली सविधाओं पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा यह डिग्निटी ऑफ़ लेबर, ‘श्रम एव जयते’ के प्रति सरकार के कमिटमेंट को दर्शाता है। रेगुलेटरी रिफॉर्म्स से लेकर फाइनेंशियल रिफॉर्म्स, जन विश्वास 2.0 जैसे कदमों से मिनिमम गवर्मेंट और विश्वास आधारित गवर्नेंस के हमारे कमिटमेंट को और बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट, पीपल्स बजट : पीएम नरेंद्र मोदी
बजट 2025-26: 36 जीवन रक्षक दवाऐं होगी कर मुक्त!, अस्पतालों में होंगे डेकेयर कैंसर सेंटर!
प्रयागराज महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के पहले सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण!
वहीं प्रधानमंत्री ने बजट के बारे में कहा है की, यह बजट न केवल वर्तमान की आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है बल्की भविष्य की तैयारी करने में भी मदत करता है। में फीर एक बार सभी नागरिकों को इस पीपल्स बजट की बधाई देता हूं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई देता हूं।