27.9 C
Mumbai
Monday, February 24, 2025
होमदेश दुनियाप्रयागराज महकुंभ2025: सीएम योगी ने कहा, लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम...

प्रयागराज महकुंभ2025: सीएम योगी ने कहा, लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा महाकुंभ!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कुंभ की बात करते हैं तो कुंभ का इतिहास हमें इस बात पर सोचने के लिए मजबूर करता है कि भारत में प्राचीन काल से इस तरह के आयोजन की व्यवस्था होती आ रही है।

Google News Follow

Related

सीएम योगी ने आगरा में ‘यूनिकॉर्न कंपनीज कॉन्क्लेव’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के प्रयागराज, उत्तराखंड के हरिद्वार, मध्यप्रदेश के उज्जैन और महाराष्ट्र के नासिक (त्र्यंबकेश्वर) समेत चार पवित्र स्थानों पर कुंभ का आयोजन होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब एक समय ऐसा भी आएगा कि भारत का व्‍यक्ति अपनी परंपरा और अपनी संस्कृति से कटा हुआ महसूस करेगा तो उन्हें जोड़ने का महाकुंभ एक सशक्त माध्यम बनेगा।

बता दें कि प्रयागराज के महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना अपने आप में सदी की दुर्लभ घटनाओं में से एक है। आगरा में ‘यूनिकॉर्न कंपनीज कॉन्क्लेव’ (यूनिकॉर्न कंपनियों का सम्मेलन) में सीएम योगी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, ‘मैं इसे स्‍टार्टअप की दुनिया का यूनिकॉर्न महाकुंभ कह सकता हूं। इस समय महाकुंभ के प्रति आकर्षण है।’ 

इसके साथ सीएम योगी ने कहा, ‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है। आज जब मैं ब्रज भूमि में आया हूं जिसके पीछे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि रही है। सनातन काल से इसने भारत की सभ्‍यता और संस्‍कृति को प्रभावित किया है। योगी ने कहा कि कल ही प्रयागराज से आया और आज इस ‘कॉन्क्लेव’ के बाद मुझे पुन: प्रयागराज पहुंचना है।’

मुख्‍यमंत्री योगी ने महाकुंभ में इस बार आने वाले श्रद्धालुओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। योगी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में एक तय समय सीमा अंदर के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना और उस आयोजन के साथ एकजुट होना, अपने आप में सदी की अकल्पनीय घटनाओं में से एक है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार को इसे आयोजित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कुंभ की बात करते हैं तो कुंभ का इतिहास हमें इस बात पर सोचने के लिए मजबूर करता है कि भारत में प्राचीन काल से इस तरह के आयोजन की व्यवस्था होती आ रही है।

यह भी पढ़ें-

सीपीएसी: इटली की पीएम ने दुनिया भर के वामपंथियों पर जमकर साधा निशाना!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,170फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
231,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें