28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनिया15 नए चेहरों के साथ एमके स्टालिन ने ली सीएम पद की...

15 नए चेहरों के साथ एमके स्टालिन ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए उनके पास कौन-कौन है विभाग ?  

Google News Follow

Related

नई दिल्ली | दो मई को आए नतीजों में डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों में से 133 पर कब्जा जमाया था. इसके शुक्रवार को डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई। स्टालिन के साथ उनकी पार्टी के 33 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है. शपथ लेने वाले नामों में 19 पूर्व मंत्री और 15 नए चेहरे शामिल हैं. शपथ लेने वाले मंत्रियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने गुरुवार को स्टालिन के विधायकों को मंत्री बनाए जाने और उनके विभागों को नियुक्त करने संबंधी सिफारिशों को मंजूरी दे दी थी. स्टालिन के बेटे उधयनिधि मंत्रियों की सूची में शामिल नहीं हैं. डीएमके ने अपने सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ा था और अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया था.

स्टालिन के पास गृहविभाग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ,स्पेशल इनीशिएटिव, स्पेशल प्रोग्राम इम्पिलिमेन्टेशन एन्ड वेलफेयर ऑफ डिफरेंटली- एबल्ड पर्सन जैसे विभाग भी हैं. चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग को चेन्नई के पूर्व मेयर एमए सुब्रमण्यन को सौंपा गया है वहीं जल संसाधन मंत्रालय डीएमके महासचिव एस दुरिमुरुगन को दिया गया है. उदयनिधि के घनिष्ठ सहायक अनबिल महेश पोयमोजी को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है.

बता दें कि चुनाव आयोग के फाइनल नतीजों के अनुसार, के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकीं। इससे पहले पलानीस्वामी ने अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र सोमवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें