सदी के महानायक जब अचानक पहुंचे फैंस के बीच

अमिताभ बच्चन आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं

सदी के महानायक जब अचानक पहुंचे फैंस के बीच

सदी के महानायक और हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है।आज अमिताभ अपना 80वां जन्मदिन मना रहे है। इस अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को आश्चर्यचकित किया। वे आधी रात को मुंबई में अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा हुए फैंस से मिलने पहुंच पहुंचे गए। अमिताभ को देख उनके फैंस काफी खुश हो गए और खूब तालियां बजाई। बिग बी को कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने बधाई दी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है।

इतनी उम्र होने के बाद भी अमिताभ बच्चन खुद को बेहद एक्टिव रखते हैं. फिल्मों में काम करने के साथ-साथ टीवी पर गेम शो केबीसी को होस्ट भी कर रहे हैं. वे घंटों पूरी एनर्जी के साथ काम करते हैं, फिर भी उनके चेहरे पर थकान नज़र नहीं आती है। वे रील लाइफ ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी एक फाइटर हैं, जिन्होंने कई बीमारियों को भी हराया है।

जी हां, अमिताभ बच्चन के लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा डैमज हो चुका है। उन्हें हेपेटाइटिस बी, अस्थमा, मियासथीनिया ग्रेविस नामक बीमारी भी हो चुकी है। इतना ही नहीं, वर्ष 2000 में केबीसी शो शुरू होने के दौरान अमिताभ बच्चन को यह पता चला था कि उन्हें स्पाइनल टीबी है। यह चौंकाने वाला खुलासा बिग बी ने खुद इसी शो में किया था।

उन्होंने ने अपने एक्टिंग करियर में भी खूब कमल की भूमिकाये निभाई है फिर चाहे वो सेहेंशा हो या टंगे वाला हर किरदार में उनकी मज़ेदार एक्टिंग ने लोगो का दिल जीत लिया। 80 वे साल में भी उन्होंने काम करना बंद नहीं किया, आज भी वो सोनी टीवी पर आने वाला शोर कोण बनेगा करोड़पति को होस्ट करते है।

ये भी पढ़ें 

मुश्किल में फंसी आदिपुरुष: फिल्म पर रोक के लिये अदालत में याचिका दायर  

हरफनमौला खिलाड़ी ​हार्दिक पांड्या के लिए है आज का दिन बेहद खास​ ?

Exit mobile version