24 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमबॉलीवुडPM मोदी द्वारा लांच की गई साइन लैंग्वेज डिक्शनरी में शाहरुख़ खान

PM मोदी द्वारा लांच की गई साइन लैंग्वेज डिक्शनरी में शाहरुख़ खान

Google News Follow

Related

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लांच भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोष में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान का भी नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान के लिए दाहिने हाथ की उंगलियों को बंदूक की तरह पकड़ना होगा और हुए उसे दिल के ऊपर दो बार टैप करना होगा। अभिनेता का नाम उन 10,000 शब्दों में शामिल है, जिनमें डेफलिम्पिक्स, ऑनलाइन बैंकिंग और कारपूलिंग शामिल हैं, जिन्हें भारत के गैर-आवाज वाले शब्दकोश के डिजिटल शब्दकोश में हाल ही में तैयार किया गया है।

बता दें कि 23 सितंबर को इंटरनेशनल साइन लैंग्वेज डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में दिव्यांगों की मदद के लिए पीएम मोदी ने सितंबर में इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी लॉन्च की थी। ऐसे में अब भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) शब्दकोश में शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है।बताया जा रहा है कि भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश में करीब 10 हजार शब्द हैं, जिनमें से एक शब्द शाहरुख खान भी है।
साइन लैंग्वेज लेक्सिकॉन के मुताबिक शाहरुख खान के इशारे के लिए दाहिने हाथ की उंगलियों को बंदूक की तरह पकड़ना होगा और दिल के ऊपर दो बार टैप करना होगा। बता दें कि शब्दकोश को भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र द्वारा विकसित और जारी किया गया है। इसमें शब्द और उनके संबंधित संकेत शामिल हैं। शब्दकोश को डीवीडी और प्रिंट संस्करण जारी किया गया।
#SRK is mentioned in the Indian Sign Language dictionary with 10,000 words launched by Narendra Modi. After being known by his Trademark Pose, King of Hearts gets a sign to be called out by a special disabled person.@iamsrk is the Pride & Emotion that will be written in history pic.twitter.com/IsqrPlN1Pd
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 23, 2021
मालूम हो कि शाहरुख खान जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें