Name of the Movie – In Hindi
Movie Dubbed into – Hindi
Producer/Lead Actor – Married a Hindi Speaking Woman
Producer/Lead Actor’s Children – Taught Hindi to Speak/Read/WriteBut hey.. let me abuse Hindi & Hindi speakers in my movie to get a few claps.
Not Illegal but Immoral. https://t.co/XdVU5WNsWx
— SG Suryah (@SuryahSG) November 2, 2021
सोशल मीडिया पर लोग फिल्म ‘जय भीम’ से इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘जय भीम देखने के बाद दिल टूट सा गया है। किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहना है लेकिन सच में बहुत ही बुरा लगा। फिल्म के एक सीन में एक शख्स हिंदी में बोल रहा है। प्रकाश राज उसे तुरंत थप्पड़ मार देते हैं और उससे कहते हैं कि वो सिर्फ और सिर्फ तमिल में ही बात करे। सच कहूं तो इस सीन को डालने की कोई जरूरत भी नहीं थी। उम्मीद है कि वो इस सीन को हटा देंगे।’
I am really heartbroken after watching #JaiBhim, nothing against actor or anyone but felt really bad, there is a scene in the film where a person speaks Hindi and Prakash Raj slaps him and tells him to speak in Tamil
Honestly this kind of scene was not needed….Hope they cut it
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 1, 2021
वहीं, प्रकाश राज के एक फैन ने उनका बचाव किया है। फैन का कहना है कि यह हिंदी भाषी के खिलाफ नहीं है।