ईरान में हिजाब का विरोध करने पर अभिनेत्री हेंगामेह गाजियानी गिरफ्तार    

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा शायद यह मेरा आखिरी पोस्ट हो   

ईरान में हिजाब का विरोध करने पर अभिनेत्री हेंगामेह गाजियानी गिरफ्तार    
ईरान में अब भी हिजाब का विरोध किया जा रहा है। लेकिन सरकार भी झुकाने को तैयार नहीं है। इस बीच खबर है कि ईरान की एक अभिनेत्री ने मॉल में सिर से हिजाब हटाकर उसका विरोध किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि  मेरे साथ कुछ भी हो  सकता है। बता दें कि ईरान में कई माह से हिजाब के खिलाफ महिलायें मोर्चा खोल रखी हैं।
दो माह पहले कुर्द की रहने वाली महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद से हिजाब का ईरान में विरोध हो रहा है। बताया जाता है कि अमिनी ने सिर से हिजाब हटा दिया था उसका विरोध  किया गया  था ,जिसके बाद ईरान की स्पेशल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसे प्रताड़ित किया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ईरान में महिलाओं हिजाब के खिलाफ जगह जगह विरोध कर अपना गुस्सा जता रही है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान की अभिनेत्री हेंगामेह गाजियानी को गिरफ्तार कर  लिया।  हेंगामेह गाजियानी पर दंगा भड़काने और उसका समर्थन करने का आरोप है। इस संबंध में उन्होंने पहले एक वीडियो शेयर इसकी जानकारी थी। उन्होंने इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हुआ है। यह वीडियो शनिवार को बनाया गया है।
 जिसमें 52 वर्षीय अभिनेत्री  हेंगामेह गाजियानी ने मॉल में अपना हिजाब हटाकर सिर का बाल बांधा। अपने वीडियो पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा है किशायद यह मेरा आखिरी पोस्ट हो। इस पल से मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। जान लें कि हमेशा किन तरह, अपने आखिरी सांस तक ईरानी लोगों के साथ हूं। बता दें कि ईरान में महिलाएं  हिजाब के विरोध में अपना बाल काट कर विरोध जाता रही हैं और हिजाब को जला रही हैं।


ये भी पढ़ें 

जाकिर नाइक फीफा वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को देंगे धार्मिक उपदेश 

​​अमेरिका के ​समलैंगिक​​ क्लब में अंधाधुंध फायरिंग​ !

Exit mobile version