‘कमला पसंद’ को BIG B ने भेजा नोटिस, कहा- बंद करें मेरा विज्ञापन  

‘कमला पसंद’ को BIG B ने भेजा नोटिस, कहा- बंद करें मेरा विज्ञापन  

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘कमला पसंद’ पान मसाला बनाने वाली कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने पान मसाला कम्पनी से मांग की है कि वे (अमिताभ बच्चन) जिन विज्ञापनों में हैं उन्हें प्रदर्शित नहीं किया जाए और तत्काल उन्हें रोका जाए। मालूम हो कि  अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर ‘कमला पसंद’ बनाने वाली कंपनी से करार रद्द कर लिया था। इस अमिताभ बच्चन ने इसकी वजह भी बताई थी। इसके बावजूद कंपनी द्वारा अमिताभ बच्चन के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को यानी अपने जन्मदिन पर बिग बी ने यह कहकर ‘कमला पसंद’ बनाने वाली कंपनी से नाता तोड़ लिया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि यह विज्ञापन सरोगेट एडवटाइजमेंट के तहत आता है। बता दें कि सरोगेट विज्ञापन उसे कहते हैं जो प्रतिबंधित पदार्थ का एड किसी अन्य प्रोडक्ट की आड़ में किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि करार रद्द करने के बावजूद अभिनेता के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। जिस पर बिग बी ने आपत्ति जताते हुए कंपनी को क़ानूनी नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि करार रद्द करने के बाद अमिताभ बच्चन ने फ़ीस भी लौटा दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन ने यह कदम इसलिए उठाया कि तम्बाकू पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने वाले संगठनों ने आपत्ति जताई थी और अपील की थी तम्बाकू से जुड़े कोई भी विज्ञापन न करें।

ये भी पढ़ें 

प्रीति जिंटा के घर जुड़वा बच्चों की गुंजी किलकारी, शाहरुख-आमिर का…

शो कैंसल करना पड़ा भारी! सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट  

Exit mobile version