23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमबॉलीवुडकुली हादसा: पुनीत से घायल अमिताभ ने क्यों किया विनोद खन्ना का...

कुली हादसा: पुनीत से घायल अमिताभ ने क्यों किया विनोद खन्ना का जिक्र?

Google News Follow

Related

मुंबई। कुली फिल्म की शूंटिंग के दौरान बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन इतनी गहरी चोट लगी थी कि कई सर्जरी के बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकल डेथ  घोषित करा दिया गया था , लेकिन,कहा जाता है कि,जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय। डॉक्टर ने कुछ ऐसा किया कि आज बिग बी को भारत ही दुनिया देख रही है। हुआ यह कि जब अमिताभ बच्चन को क्लिनिकल डेथ घोषित कर दिया गया था ,इसके बाद डॉक्टर उड़वाडिया ने दवाई का ओवरडोज भी दिया। उसके बाद जो हुआ वह किसी चमत्कार से कम नहीं था।  बता दें कि आज अमिताभ बच्चन का 79 साल के हो गए।  उन्हें प्रसंशकों सहित फ़िल्मी हस्तियों जन्मदिन की बधाई दी।

कुली फिल्म में जब एक्टर पुनित इस्सर के घूंसे के बाद पास में रखी टेबल के ऊपर से लुढ़कर नीचे गिरना था। डायरेक्टर के मुताबिक सीन शूट हुआ और अमिताभ टेबल से लुढ़कते हुए नीचे गिर गए और उनके पेट के निचले हिस्से में स्टील के टेबल का कोना चुभ गया था और सीन खत्म होने के बाद सेट पर तालियां बजने लगी। सब सही था ,लेकिन कुछ देर बाद महानायक के पेट में दर्द होने लगा। पहले सभी को लगा कि ये छोटा-मोटा दर्द है जो ठीक हो जाएगा, लेकिन बाद में ये दर्द ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने 27 जुलाई को उनके पेट का ऑपरेशन किया वो ये देखकर हैरान हो गए कि उनकी उनकी छोटी आंत में गहरी चोट आ गई थी। इसके बाद वो निमोनिया के शिकार भी हो गये थे। उनके पूरे शरीर में जहर फैलना शुरू हो गया था।
बता दें कि अमिताभ की कई सारी सर्जरी की गई। मगर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ था और  डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकली डेड यानि मृत घोषित कर दिया था जब किसी को उम्मीद नहीं बची तो डॉक्टर उड़वाडिया ने दवाई का ओवरडोज भी दिया। जिसका असर यह था कि वो ठीक होने लगे और पत्नी जया बच्चन ने उनके पैर के अंगूठे में हलचल देखी और फिर शहंशाह ने सांस ली।पुनीत इस्सर ने इस घटना  बाद  बताया था कि, ‘इस घटना के बाद मेरे हाथ से सात से आठ फिल्में चली गईं जब तक मुझे ‘महाभारत’ नहीं मिल गया। मुझे भीम के रोल के लिए बुलाया गया था लेकिन मैं दुर्योधन का रोल करना चाहता था।
मैंने दुर्योधन के डायलॉग बोले और मुझे रोल मिल गया।’ लेकिन पुनीत इस्सर अमिताभ बच्चन को काफी दयालू मानते हैं। उन्होंने  कहा था, ‘अमिताभ जी को पता था कि मैं परेशान हूं और जब मैं उन्हें देखने अस्पताल गया तो उन्होंने मुझसे बड़े प्यार से बात की।’  पुनीत इस्सर ने कहा था, अस्पताल में अमिताभ बच्चन जी ने मुझसे कहा कि वह समझते हैं कि मुझे कैसा लग रहा होगा क्योंकि बिल्कुल ऐसा ही उनके साथ हो चुका है। गलती से उन्होंने भी विनोद खन्ना को घायल कर दिया था।इस वजह से विनोद खन्ना को माथे पर आठ टांके आए थे।’ हालांकि कुछ समय बात पुनीत इस्सर को धीरे-धीरे काम मिलने लगा और कुली के बाद वह कई फिल्मों में नजर आए थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को 79 साल के हो गए हैं।
बिग बी को पिछली सदी का महानायक कहा जाता है। अमिताभ ने अपने करियर में दादा साहब फाल्के पुरस्कार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड जीते हैं। अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी, जो 1969 में रिलीज हुई। इसके बाद महानायक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक बाद एक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए। आज दुनिया उनके आवाज किरदार की कायल है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें