25 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमबॉलीवुडबॉलीवुड डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, 67 साल की उम्र में ली...

बॉलीवुड डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रदीप सरकार ने सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी।

Google News Follow

Related

बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत ने लोगों को गहरा सदमा दिया। हालांकि लोग उस दर्द से उभरे भी नहीं की बॉलीवुड की तरफ से एक और बुरी खबर आई है। दरअसल बॉलीवुड डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने फिल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दुखद घटना की जानकारी उनके दोस्त हंसल मेहता ने साझा की, उन्होंने लिखा प्रदीप सरकार दादा, RIP। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे डाइलिसिस पर थे और उनका पोटेशियम लेवल कम हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया मगर डायरेक्टर ने दम तोड़ दिया। सुबह के 3.30 बजे प्रदीप सरकार ने अंतिम सांस ली।

सोशल मीडिया पर लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर मनोज बाजपेयी ने प्रदीप की फोटो शेयर की और लिखा- ओह, ये बहुत शॉकिंग है, RIP दादा। इसके अलावा अजय देवगन ने भी डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दी।

वहीं बात यदि प्रदीप सरकार के करियर की करें तो उन्होंने साल 2005 में परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। साल 2007 में आई फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, 2010 में आई फिल्म लफंगे परिंदे, 2014 में आई फिल्म मर्दानी और साल 2018 में आई हेलीकाप्टर ईला का सफल निर्देशन किया। वेब सीरीज की दुनिया में भी वे सक्रिय थे। उन्होंने फॉरबिडेन लव और दुरंगा जैसी वेब सीरीज बनाई थीं।

प्रदीप को उनके शानदार काम के लिए कई सारे अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी अवॉर्ड से भी नवाजा गया। प्रदीप सरकार को हमेशा ही उनकी फिल्मों के जरिए हमेशा याद रखा जाएगा।

ये भी देखें 

सतीश कौशिक की मौत पर कारोबारी की पत्नी का सनसनीखेज दावा…

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें