25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमबॉलीवुडसाल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होगी ब्रह्मास्त्र ??

साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होगी ब्रह्मास्त्र ??

फिल्म देखने की वजह सनातन धर्म, भारी तादाद में एडवांस बुकिंग

Google News Follow

Related

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म पर हर किसी की नजर टिकी है। हालांकि ब्रह्मास्त्र के अब तक के प्रोमोज तो दर्शकों को काफी लुभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां इसका बॉयकॉट चल रहा है तो वही दूसरी ओर इस फिल्म को देखने की कई वजह भी वायरल हो रही हैं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की क्या वाकई में यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाने में सफल होती है? 

दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय इतिहास से प्रेरित है। अयान मुखर्जी बता चुके हैं कि उन्हें भारत के इतिहास और पौराणिक कथाओं से प्यार है। कहानी का अलग सा भाग लोगों की रुचि बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट्स वायरल हैं जिनमें कहा गया है कि यह फिल्म सनातन धर्म के बारे में बताएगी और पार्ट 1 में पता चलेगा कि हमारे ऋषि उजाले की तलाश में क्यों रहते थे। 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी इसी फिल्म से शुरू हुई और अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। रणबीर-आलिया के फैन्स दोनों को साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। फिल्म जो सिनेमाई अनुभव देगी उसे थिएटर में देखकर ही मजा आएगा। ओटीटी में दर्शक फिल्म का सही प्रभाव मिस कर देंगे। इसलिए सिनेमाघरों में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, बशर्ते इसे अच्छी सार्वजनिकता मिल जाए। चर्चा है कि इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। मूवी में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय इन कलाकारों की झलक भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।  

ये भी देखें 

​बेंगलुरू भारी बारिश: ​आईटी कंपनियों को एक दिन में 225 करोड़ का घाटा

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें