साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, जिन्हें फैंस प्यार से ‘पुष्पा’ कहकर पुकारते हैं, ने अपना 43वां जन्मदिन इस बार पूरी तरह फैमिली टाइम के साथ सेलिब्रेट किया। जहां आमतौर पर सेलिब्रिटीज बड़े-बड़े इवेंट्स से अपने दिन को खास बनाते हैं, वहीं अल्लू अर्जुन ने ये दिन सादगी और अपनों की मौजूदगी में मनाकर मिसाल कायम की।
पत्नी स्नेहा रेड्डी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें अर्जुन अपने दोनों बच्चों अरहा और अयान के साथ केक काटते हुए मुस्कुराते नजर आए। इस फैमिली मोमेंट ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया। स्नेहा ने कैप्शन में लिखा—“हैप्पी बर्थडे 💫”।
साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी करने वाले अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री के सबसे बैलेंस्ड फैमिली मैन के तौर पर भी देखा जाता है। स्क्रीन पर जहां वो एक्शन और स्वैग के बादशाह हैं, वहीं रियल लाइफ में वो एक लविंग हसबैंड और डॉटिंग डैड भी जाने जाते हैं।
बात करें उनके करियर की तो हालिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने उन्हें पैन इंडिया स्टारडम के और भी ऊंचे मुकाम पर पहुंचा दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस और रश्मिका मंदाना के साथ केमिस्ट्री ने एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बना दिया है।
बता दें की अल्लू अर्जुन ने महज दो साल की उम्र में फिल्म ‘विजेता’ से शुरुआत की थी और ‘आर्या’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई। आज वो साउथ के साथ-साथ पूरे देश के पसंदीदा अभिनेताओं में शुमार हैं।
जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस ने सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayAlluArjun ट्रेंड करवा दिया और हजारों पोस्ट्स के ज़रिए अपने फेवरेट स्टार को शुभकामनाएं भेजीं। अब सभी की निगाहें हैं ‘पुष्पा’ के अगले धमाके पर।
यह भी पढ़ें:
गणपति बाप्पा के पसंदीदा फूल का रहस्य, इन बीमारियों में कारगर औषधि है गुड़हल!
Indian Railways: 3 करोड़ रूपए मूल्य की सोने छड़ों के साथ 3 रेलवे अधिकारी गिरफ्तार !