मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली की तरफ से इस मामले में बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि उनसे भी सम्पर्क किया गया था,लेकिन शिल्पा शेट्टी के ऐप JL Streams के लिए। सेलिना जेटली की तरफ से एक प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेत्री सेलिना का राज कुंद्रा के ऐप से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि मॉडल अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी दावा किया था कि राज कुंद्रा की कम्पनी ने बॉलीवुड कुछ अभिनेत्रियों से भी संपर्क किया था। वहीं मुंबई पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा ने 5 माह में हॉटशॉट्स ऐप से 1.17 करोड़ रुपए कमाए जबकि 2023 तक 34 करोड़ रूपये कमाने का लक्ष्य रखा था।
हॉटशॉट्स के लिए नहीं … jl streams के लिए : सेलिना जेटली ने बिजनसमैन राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट्स से कनेक्शन होने पर इनकार किया है। बीते दिनों राज कुंद्रा के अरेस्ट होने के बाद खबरें थीं कि एक प्रोजेक्ट के लिए राज कुंद्रा ने सेलिना जेटली को अप्रोच किया था। अब सेलिना जेटली की तरफ से एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि सेलिना का राज कुंद्रा के ऐप से कोई लेना-देना नहीं है। Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि सेलिना को शिल्पा शेट्टी के ऐप के लिए अप्रोच किया गया था।
स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, सेलिना को शिल्पा शेट्टी के ऐप JL Streams के लिए अप्रोच किया गया था। यह प्रोफेशनल्स के लिए एक डीसेंट ऐप है। उन्हें हॉटशॉट्स के लिए अप्रोच नहीं किया गया था और उन्हें पता भी नहीं है कि इस ऐप में है क्या। शिल्पा और सेलिना अच्छी दोस्त हैं इसलिए उन्हें जॉइन करने के लिए इन्वाइट दिया गया था। हालांकि कमिटमेंट्स के चलते सेलिना उस ऐप को भी जॉइन नहीं कर पाई थीं। सिर्फ सेलिना ही नहीं बॉलीवुड की कई ऐक्ट्रेसेस को इस ऐप को जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया था।
कमाये 1.17 करोड़, टारगेट …: मुंबई पुलिस के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के पति ने लॉकडाउन के दौरान अपने ऐप हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर्स से 1.17 करोड़ रुपये कमाए। उनकी ये कमाई अगस्त से लेकर दिसंबर 2020 की है। पुलिस ने ये भी बताया कि ये कमाई ऐप्पल ऐप स्टोर की है। वहीं गूगल प्ले के मोबाइल फोन ऐप की कमाई का पता लगना बाकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार राज कुंद्रा के अडल्ट फिल्म ऐप से काफी कमाई हो रही थी। उनका टारगेट 2023 तक 34 करोड़ रुपये कमाने का था। वहीं इस मामले में शिल्पा शेट्टी का अभी तक कोई ऐक्टिव रोल सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस की तरफ से शिल्पा को क्लीनचिट नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सागरिका शोना ने किया दावा: बॉम्बे टाइम्स के अनुसार, सागरिका शोना सुमन ने एक वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि बिग बॉस की कई कंटेस्टेंट्स से लेकर बॉलीवुड बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम लेकर दावा किया कि राज कुंद्रा इन लोगों के साथ वीडियो शूट करने वाले थे। इतना ही नहीं इन्हें 1 से 2 शोज के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपये तक पे करने वाले थे। हालांकि इस पर कुछ लोगों ने सहमति जताई थी तो किसी ने बोल्ड कंटेंट पर आपत्ती जताकर इसे करने से मना कर दिया। इतनी ही नहीं कुछ लोगों की हाई फीस होने की वजह से प्रोजेक्ट से रिजेक्ट कर हो गई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, सागरिका ने कहा, ” मैंने जो सूची साझा की, वह हॉटशॉट्स क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की गई थी। इस लिस्ट को इस कंपनी के एक एक्स कर्मचारी ने मुझसे साझा किया था। मुझे ठीक से पता नहीं है कि इन सितारों से संपर्क किया गया था या नहीं? या वास्तव में उनसे कब संपर्क किया गया था?