ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष पर हो रहे बवाल का असर अब फिल्म की कमाई पर भी दिख रहा है। इस फिल्म में कई कमियाँ है। जिसकी वजह से इसे काफी नेगेटिव पब्लिसिटी मिली है। आदिपुरुष के डायलॉग और खराब वीएफएक्स की काफी आलोचना हो रही है। वहीं नेगेटिव रिव्यू का असर फिल्म की पांचवें दिन की कमाई पर देखा जा सकता है।
दरअसल वीकेंड के मुकाबले आदिपुरुष की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार यानी रिलीज के 5वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे कम रहा। सोमवार को फिल्म ने हिंदी भाषा में 20 करोड़ का कलेक्शन किया था। रविवार के मुकाबले यहाँ 70 फीसदी की गिरावट थी। क्योंकि रविवार को फिल्म ने 69 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पांचवें दिन आदिपुरुष ने सिर्फ 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ पहुंच गई है। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को बैन किए जाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की है।
ये भी देखें
गोरखनाथ मंदिर में सीएम CM आदित्यनाथ ने की योगा, कहा इसे जीवन का हिस्सा बनाए
पीएम मोदी की स्वागत में न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर 250 फीट लंबा बैनर फहराया गया
फिल्म आदिपुरुष की कमाई में बड़ी गिरावट, जानिए चौथे दिन का कलेक्शन