प्रकाश राज के पुराने ट्वीट पर फिर बवाल, FIR दर्ज कराने की हुई मांग

प्रकाश राज पर हिंदी का अपमान करने का आरोप।

प्रकाश राज के पुराने ट्वीट पर फिर बवाल, FIR दर्ज कराने की हुई मांग

Ruckus again on Prakash Raj's old tweet, demand for registration of FIR

साउथ अभिनेता प्रकाश राज हमेशा ही अपने किसी ना किसी बयान की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वही हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक झा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को उन्होंने तमिलनाडु पुलिस को भी टैग किया है, साथ ही ये सवाल किया है कि क्या उन्होंने प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज किया? FIR की?

दरअसल साल 2020 को बाॅलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच में कोल्ड वाॅर चल रहा था। भाषाओं को लेकर लोग एक दूसरे पर कमेंट कर रहे थे। इसी बीच 13 सितंबर 2020, हिंदी दिवस के अवसर पर प्रकाश राज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट में वो काला टी-शर्ट पहने नजर आ रहे थे, जिस पर लिखा था- मैं हिंदी को नहीं जानता हूं, जाओ!

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मैं कई भाषाओं को जानता हूं.. कई भाषाओं में काम कर सकता हूं.. लेकिन मेरी सीख है, मेरी धारणा, मेरी जड़, मेरी ताकत, मेरा गौरव, मेरी मातृभाषा कन्नड़ है। अगर आप उसका अपमान करेंगे। उसकी इज्जत नहीं करेंगे और अपनी भाषा को थोपेंगे तो मैं ऐसे ही विरोध करूंगा। क्या आप मुझे धमकी दे रहे हैं? सिर्फ पूछ रहा हूं।

हिंदी थोपने के खिलाफ बोलने वाले कुछ लोगों में एक्टर धनंजय, प्रकाश राज और वशिष्ठ एन सिम्हा शामिल थे। इन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने-अपने अंदाज में हिंदी दिवस पर अपनी राय साझा की थी। उसी पोस्ट पर तीन साल बाद केस दर्ज कराने की मांग हो रही है।

ये भी देखें 

​जाह्नवी कपूर को​​ स्मृति ईरानी से मांगनी पड़ी माफी ?

 

Exit mobile version