मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री से पूछताछ की। इस संबंध की जानकारी एक अधिकारी ने दी। इस मामले में खत्री से तीसरी बार पूछताछ की गई। बता दें इस मामले अब तक लगभग 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को पांच दिन और जेल में बिताने पड़ेंगे।
अधिकारी ने बताया कहा कि इस मामले में एनसीबी ने खत्री से तीसरी बार पूछताछ की है। अधिकारी ने कहा कि खत्री से लगभग चार घंटे पूछताछ की गई। मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस के वक्त भी इम्तियाज का नाम सामने आया था। उन पर दिवंगत अभिनेता को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लग चुका है। पिछले दिनों इसी मामले में एनसीबी ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस में छापेमारी भी की थी। बता दें कि शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान और अन्य को एक क्रूज से ड्रग्स लेने और रखने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी ) ने गिरफ्तार किया था। शाहरुख़ खान के बेटे को जमानत गुरुवार को नहीं मिल पाई। सेशन कोर्ट में सुनवाई की,लेकिन कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया। अब आर्यन खान को 19 अक्टूबर तक जेल में ही रहने होंगे।