मुंबई। एक बार फिर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लंबी बहस के बाद भी बुधवार को एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया। वहीं रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी ने आर्यन खान और बॉलीवुड की एक नई अभिनेत्री की चैट को भी कोर्ट के सामने रखा। वहीं, फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने आर्यन खान के इस केस में फंसने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शाहरुख़ खान का बेटा ड्रग्स केस बहुत बुरी तरह से फंस गया है।
प्रकाश झा ने कहा कि वह इस मामले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं, लेकिन उनका मानना है कि बेचारा स्टार किड आर्यन बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। निर्देशक ने कहा, ‘मुझे पता नहीं है तो फिर इस पर कैसे कॉमेंट कर सकता हूं। मुझे यह भी नहीं पता कि इस मामले में कौन कॉमेंट कर रहा है। मैंने पढ़ा भी नहीं है। मैं बस इतना जानता हूं कि वह बेचारा बच्चा, जोकि शाहरुख खान का बेटा है, बड़ी मुश्किल में फंस गया है।’ बता दें कि स्पेशल नारकोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज कोर्ट में आर्यन खान और उनके साथी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत की याचिका खारिज कर दी गई है।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई एनसीबी का कहना है कि आर्यन के वॉट्सऐप चैट्स कोर्ट में जमा कर दिए गए हैं। उन्हें ड्रग्स के वॉट्सऐप चैट्स मिले हैं जो कि एक नई ऐक्ट्रेस और आर्यन खान के बीच हैं। बता दें कि एनसीबी ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य को एक क्रूज से ड्रग्स लेने और रखने के मामले में गिरफ्तार किया था। तभी से आर्यन जेल में है।