मुंबई। आरएसएस की तुलना तालिबान से करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने जावेद अख्तर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। यह केस स्थनीय वकील संतोष दुबे की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बता दें कि गीतकार जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी। इससे पहले भी जावेद अख्तर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया जा चूका है।
एएनआई को दिए अपने बयान में एक पुलिस अधिकारी के कहा, स्थानीय अधिवक्ता संतोष दुबे की शिकायत पर मुलंड थाने में जावेद अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी के अनुसार, “भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।” बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने आरएसएस का नाम लिए बिना ही कहा था, ‘तालिबान एक इस्लामी देश चाहता है और ये लोग हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।’
इससे पहले जब जावेद अख्तर ने आरएसएस को लेकर टिप्पणी की थी, तब एक वकील ने लीगल नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। कोर्ट ने जावेद अख्तर को नोटिस जारी करके 12 नवंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है। इससे पहले भी जावेद अख्तर के खिलाफ ठाणे जिले की एक कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया जा चुका है। यह मुक़दमा आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने कराया है। चंपानेरकर ने मुआवजे के रूप में एक रुपये की मांग की है। जिसकी सुनवाई 12 नवबंर को होनी है।