28 C
Mumbai
Sunday, September 22, 2024
होमबॉलीवुडएलन जिनकी याद में Google ने बनाया Doodle, इस सीरीज में निभाई...

एलन जिनकी याद में Google ने बनाया Doodle, इस सीरीज में निभाई थी अहम भूमिका

एलन को ब्रॉडवे प्ले 'लेस लिआइसन्स डेंजरस' में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डूडल समर्पित किया गया है।

Google News Follow

Related

गूगल के सर्च इंजन का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। छोटी से लेकर बड़ी जानकारी इस सर्च इंजन के माध्यम से प्राप्त की जाती है। ऐसे में अपने यूजर्स को लुभाने के लिए गूगल किसी ना किसी खास शख्स या मौके से जुड़े दिन को डूडल के जरिए सेलीब्रेट करता है। वहीं आज यानी 30 अप्रैल को भी गूगल डूडल के जरिए एक खास शख्स को दिखा रहा है। दरअसल दिवंगत एक्टर एलन रिकमैन को श्रद्धांजलि देते हुए गूगल ने उनके लिए खास डूडल तैयार किया है।

मजेदार ये है कि एलन रिकमैन केवल एक्टर हीं नहीं बल्कि पेंटर भी थे। रिकमैन की तारीफ में डूडल के साथ लिखा गया है, ‘आज का डूडल हॉलीवुड एक्चर एलन रिकमैन के लिए है। हैरी पॉटर सीरीज़ में प्रो. सेवरेस स्‍नेप का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर एलन रिकमैन को खास मौके पर गूगल ने डूडल पर सजाया है।

हालांकि एलन रिकमैन को दुनिया में पहचान उनके ‘लेस लाइजन्स डेंजरस’ नाटक से मिली थी, जिसे रविवार को 36 साल पूरे हो गए। इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर एक्टर एलन रिकमैन को याद किया। ‘लेस लाइजन्स डेंजरस’ एलन रिकमैन के शुरुआती दौर में उनके करियर के लिए एक लॉन्चपैड साबित हुआ था। इसके लिए उन्हें ‘टोनी अवॉर्ड’ के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। एक्टर ने कई फिल्मों में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 14 जनवरी 2016 को दुनिया से अलविदा कह गए।

ये भी देखें 

‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 32 करोड़ रुपये कमाए

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें