Happy Birthday: ‘डिस्को डांसर’ की कभी 33 फिल्में हुई थी फ्लॉप, फिर भी जलवा कायम रहा,कोई शक…

Happy Birthday: ‘डिस्को डांसर’ की कभी 33 फिल्में हुई थी फ्लॉप, फिर भी जलवा कायम रहा,कोई शक…

मुंबई। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का 16 जून को 71वां जन्मदिन हैं। मिथुन दा भाजपा के नेता भी हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने 1982 में फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से अपनी पहचान एक बेहतरीन डांसर के रूप में बनाई, मिथुन एक्टिंग में आने से पहले वो हेलेन के असिस्टेंट थे,मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से की, इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, 80 के दशक में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ के गाने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ या जिमी, जिमी, जिमी ने ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी जमकर धूम मचाई, जिमी, जिमी, जिमी गाना 35 साल बाद आज भी रूस में सुपरहिट गाना बना हुआ है।

मिथुन चक्रवर्ती के लिए सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था, इस दौर में मिथुन दा की ढेर सारी फिल्में आईं थीं, पर उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप भी हो रही थीं, इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी. फिर भी स्टारडम इस कदर फिल्म मेकर्स पर छाया था कि उन्होंने तब भी 12 फिल्में साइन की थीं, मिथुन चक्रवर्ती एक सफल बिजनसमैन भी हैं, मिधुन मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक भी हैं. लग्जरी होटल का मिथुन का उटी, मसूरी सहित कई जगहों पर व्यापार है। film गुलामी का वह डायलाग कोई शक काफी हिट हुआ था। मिथुन ने दमदार अभिनय किया था।

Exit mobile version