25.1 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमबॉलीवुड'हनीमून' पर दोस्‍तों के साथ पति ने लगाई थी मेरी 'बोली': कर‍िश्‍मा...

‘हनीमून’ पर दोस्‍तों के साथ पति ने लगाई थी मेरी ‘बोली’: कर‍िश्‍मा कपूर

Google News Follow

Related

एक्‍ट्रेस कर‍िश्‍मा कपूर ने तलाक के 4 साल बाद एक वेब पोर्टल को द‍िए एक इंटरव्‍यू में बताया था क‍ि उनकी सास उन पर हाथ उठाया करती थी और उनका पति करिश्‍मा के खर्चों का सारा ब्‍योरा अपने भाई को देता था,करिश्‍मा ने इस इंटरव्‍यू में बताया था क‍ि संजय ने उनसे शादी स‍िर्फ इसल‍िए की क्‍योंकि वह बॉलीवुड की एक बड़ी एक्‍ट्रेस थीं, ‘जब हम हनीमून पर गए थे, संजय ने मेरी बोली अपने दोस्‍तों से लगाई थी,उसने मुझे अपने दोस्‍तों के साथ एक रात ब‍िताने को भी मजबूर क‍िया, संजय मुझे बहुत मारा करता था और मैं अक्‍सर इन सारे जख्‍मों को अपने मेकअप से छ‍िपाया करती थी।

जब चीजें मेरे हाथ से ब‍िलकुल न‍िकल गईं और मेरे पास कोई चारा नहीं बचा, तब मैंने पुल‍िस में कंप्‍लेंट की,’वहीं अपनी बेटी की इस शादी पर प‍िता रणधीर कपूर ने बताया था क‍ि वह कभी नहीं चाहते थे क‍ि करिश्‍मा और संजय की शादी हो,एक इंटरव्‍यू में रणधीर कपूर ने कहा था, ‘सभी हमारे खानदान के बारे में जानते हैं, हम कपूर हैं, हमें क‍िसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. हमारे पास स‍िर्फ पैसा ही नहीं है, बल्कि टैलेंट भी है जिससे हम उम्र भर कमा सकते हैं. संजय एक घटिया आदमी है. मैं कभी नहीं चाहता था क‍ि करिश्‍मा उससे शादी करे. उसने अपनी पत्‍नी की कभी परवाह नहीं की।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें