32 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमबॉलीवुड​जाह्नवी कपूर को​​ स्मृति ईरानी से मांगनी पड़ी माफी ?

​जाह्नवी कपूर को​​ स्मृति ईरानी से मांगनी पड़ी माफी ?

इस बारे में स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। और तो और कैप्शन में ये भी लिखा है कि 'ये आज के बच्चे...​|​'

Google News Follow

Related

अभिनेत्री ​​जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और अपने प्रशंसकों को विस्मय में छोड़ दिया। जान्हवी ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में घर बनाया। आज जाह्नवी अपना 26वां बर्थडे बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट कर रही हैं|​​ इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वैसे तो वीडियो काफी पुराना है लेकिन जाह्नवी के वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है|​​ इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे भाजपा​​ नेता स्मृति ईरानी ने कुछ साल पहले अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था|​​ हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन सबका खूब ध्यान खींच रहा है|​​

ये स्मृति ईरानी और जाह्नवी कपूर की मुलाकात का वीडियो है|​​ इस मुलाकात के दौरान जाह्नवी ने स्मृति को आंटी कहकर बुलाया था|​​ इसके बाद जाह्नवी प्रेमा से माफी भी मांगती हैं। इस बारे में स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। और तो और कैप्शन में ये भी लिखा है कि ‘ये आज के बच्चे…​|​

जान्हवी के साथ वीडियो पोस्ट कर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कोई मुझे गोली मार दे, जब जाह्नवी कपूर बार-बार आंटी कहकर प्यार से माफी मांगती हैं और आपको कहना पड़ता है- ठीक है बेटा, आजकल के बच्चे…’ कई सालों बाद ये वीडियो जाह्नवी का बर्थडे एक बार फिर से चर्चा में है।​ 

जाह्नवी ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया है। बड़े पर्दे पर हमेशा एक्टिव रहने वाली जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं|​​ सोशल मीडिया पर भी जाह्नवी के फैंस की तादाद काफी ज्यादा है|​​ जान्हवी अपने प्रशंसकों के साथ संपर्क में रहने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं​| ​

यह भी पढ़ें-

​फिर​ से जागा पेगासस का जिन्न राहुल के सिर चढ़ बोल रहा….!​

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,706फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें