24 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमबॉलीवुडकंगना ने किया एक और 'धमाका', कहा- बता दो ...तो लौटा दूंगी...

कंगना ने किया एक और ‘धमाका’, कहा- बता दो …तो लौटा दूंगी पद्मश्री 

Google News Follow

Related

अभिनेत्री कंगना रनौत आजादी भीख में मिली है वाले पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने एक पुस्तक का हवाला देते हुए दावा किया कि अगर कोई मुझे गलत साबित कर दिया तो पद्मश्री लौटा देंगी।कंगना ने अपने बचाव में तर्क रखा है वह बेहद ही चौंकाने वाला है।

कंगना ने भीख में मिली आजादी वाले अपने बयान का बचाव किया है। न्यूज 18 के मुताबिक, फिल्म अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक किताब के कुछ अंश साझा किए हैं। इस किताब का नाम ‘जस्ट टू सेट द रिकॉर्ड्स स्ट्रेट’ है। कंगना ने लिखा है कि 1857 में आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी। इसमें सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर ने हिस्सा लिया था। लेकिन 1947 में आजादी के लिए कौन सा युद्ध लड़ा गया था? मुझे तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई मुझे इस बारे में जानकारी दे दे तो मैं माफी तो मांगूंगी ही, साथ ही पद्मश्री भी लौटा दूंगी।वहीं इस बयान के बाद देशभर में कंगना का विरोध हो रहा है। इंदौर में स्वतंत्रता सेनानियों के एक ग्रुप ने कंगना का पुतला जलाया।

एमजी रोड पर किए गए इस विरोध के बाद इसमें भाग लेने वाले आशा गोविंद खादीवाला ने कहा कि कंगना को अपने बयान को माफी मांगनी ही चाहिए। वहीं जोधपुर में एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जोधपुर महिला कांग्रेस कमेटी की प्रेसीडेंट मनीषा पंवार ने अपनी शिकायत में कहा कि कंगना ने आजादी की लड़ाई लड़ने वालों के साथ-साथ देश के लोगों का भी अपमान किया है।

बता दें कि पद्मश्री मिलने के बाद कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि असली आजादी तो 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद मिली है। जबकि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली थी। इस बयान को देशभर में विरोध हो रहा है। वहीं , देश के कई शहरों में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराये गए हैं।

ये भी पढ़ें

गुजरात की इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा ‘हिन्दू धर्म’, BHU ने किया तैयार

तो राजस्थान के 800 साल पुराने इस किले में शादी रचाएंगे कैटरीना-विक्की  

कौन है ‘क्वीन’ का पार्टनर नेता या अभिनेता, प्यार में हैं कंगना रनौत         

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,565फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें