अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी भड़क गए हैं ,जिसमें कंगना ने कहा है कि ‘1947 की मिली आजादी भीख थी।’ वरुण गांधी ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि कंगना ने स्वतन्त्रता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ‘कंगना की सोच को मै पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह।’ मालूम हो कि कंगना ने एक बयान दिया था कि 1947 में मिली आजादी भीख थी, देश को असली आजादी तो साल 2014 में मिली। कंगना ने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए।
उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’कंगना के इस बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए वरुण गांधी ने साथ में लिखा, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’कंगना के इस बयान की अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी आलोचना की है। उन्होंने भी कंगना का वीडियो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, ‘मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आज़ादी को भीख कैसे कह सकती है!!! लाखों शहादतों के बाद मिली आज़ादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दीवालियापन है।’
बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान कंगना ने पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर ख़ुशी भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि मै यह सम्मान पाकर बहुत खुश हूं, यह सम्मान उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखती है।
ये भी पढ़ें
जल्द करेंगे शादी, दिवाली पर विक्की कौशल व कैटरीना कैफ का रोका!
CBI सुशांत सिंह के डिलीट चैट व ईमेल करेगी रिकवर, यह वजह आई सामने