31 C
Mumbai
Friday, December 12, 2025
होमबॉलीवुडक्षत्रिय महासभा को ‘पृथ्वीराज’ नाम पर आपत्ति, अक्षय कुमार का फूंका पुतला   

क्षत्रिय महासभा को ‘पृथ्वीराज’ नाम पर आपत्ति, अक्षय कुमार का फूंका पुतला   

Google News Follow

Related

मुंबई। एक बार फिर Disputed फिंल्म नाम को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अक्षय कुमार का पुतला फूंका है। Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिंल्म ‘पृथ्वीराज’ के नाम को लेकर संगठन ने आपत्ति जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ में अक्षय कुमार का पुतला फूंका है। इससे पहले करणी सेना ने भी ‘पृथ्वीराज’ नाम पर आपत्ति जता चुकी है और नाम नहीं बदलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे चुकी है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का नाम ‘हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ या ‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ करने की मांग की है। महासभा ने चंडीगढ़ के सेक्टर-45 में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अक्षय कुमार और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पुतला जलाया। संगठन ने यह भी कहा कि रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए। अगर निर्माता-निर्देशक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें ‘पद्मावत’ और ‘जोधा अकबर’ जैसा विरोध झेलना पड़ेगा। इससे पहले फिल्म के नाम को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई थी। करणी सेना के युवा शाखा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा था कि ‘वो फिल्म का नाम केवल “पृथ्वीराज” कैसे रख सकते हैं जबकि फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। हम चाहते हैं कि फिल्म का नाम बदलकर उनके पूरे नाम पर रखा जाए और उन्हें सम्मान दें।‘ यह फिल्म यशराज बैनर के टेल बन रही है। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग इसी साल फरवरी में खत्म हुई है। फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी हैं। अक्षय कुमार के अलावा इसमें मानुषी छिल्लर इस फिल्म के साथ Bollywood में , डेब्यू कर रही हैं।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,683फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें