अक्षय कुमार की मराठी फिल्म के सेट पर घायल नौजवान की मौत, परिवार ने लगाया आरोप

अक्षय कुमार की मराठी फिल्म के सेट पर हुए हादसे में घायल 19 साल के शख्स की मौत हो गई है। परिवारवालों का आरोप है कि मेकर्स ने उन्हें अब तक इलाज का खर्च नहीं दिया है।

अक्षय कुमार की मराठी फिल्म के सेट पर घायल नौजवान की मौत, परिवार ने लगाया आरोप

Big accident on the set of film 'Vedat Marathe Veer Daudle Saat' in Panhalgarh

अक्षय कुमार की मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग पन्हाला किले के सज्जा कोठी में चल रही है। महेश मांजरेकर अक्षय कुमार की मराठी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसी दौरान सेट पर मौजूद घोड़ों की देखभाल करने वाला 19 साल नौजवान नागेश प्रशांत खोबरे मोबाइल फोन पर बात करते समय किले से 100 फीट नीचे खाई में गिर गए थे।

अंधेरे में किलेबंदी का अंदाजा नहीं लगा पाना मुश्किल था। इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने से नागेश गंभीर रूप से घायल हो गए था। उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थी। वहीं पिछले दस दिनों से कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन 28 मार्च को उसका निधन हो गया।

हालांकि लोगों ने रस्सी के सहारे नीचे गिरे हुए नागेश को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण नौजवान को आगे के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके रिश्तेदारों का आरोप है कि पिछले दस दिनों में खर्च की राशि नहीं मिली है। यही वजह है कि उन्होंने इस बारें में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इलाज के पैसे नहीं मिलने तक वो नागेश के शव को नहीं लेंगे।

ये भी देखें  

पन्हालगढ़ में ‘वेदत मराठे वीर दौड़ले सात’ के सेट पर बड़ा हादसा

Exit mobile version