Mother’s Day 2021: माँ पर आधारित बॉलीवुड की शानदार फिल्में!

हर साल पूरा देश मई माह के दूसरे रविवार को 'मदर्स डे' सेलिब्रेट करता है।

Mother’s Day 2021: माँ पर आधारित बॉलीवुड की शानदार फिल्में!

जब भी हमारी जिंदगी में कुछ होता है, अच्छा या बुरा, हमें सबसे पहले हमारी मां की याद आती है। कोई भी हमें अपनी मां से ज्यादा खास महसूस नहीं करा सकता है। हमारी उम्र चाहे जो भी हो हमें हमेशा हमारी मां की जरूरत होती है। मां शब्द सुनते से ही हमारे मन में एक अलग सा एहसास आने लगता है।

वैसे तो माँ का दिन हर रोज़ होता है लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को विश्व ने मदर डे मनाया जाता है। मदर्स डे कि शुरूआत एक अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस से हुई है। एना जार्विस को अपनी माँ से खास लगाव था। जार्विस अपनी माँ के साथ ही रहती थी और उन्होने कभी शादी भी नहीं की थी। माँ के गुजर जाने के बाद एना ने माँ से प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरूआत की। तब से हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।

हमने अक्सर बड़े पर्दे पर मां के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्रियों को तो देखा ही होगा। कई बार किरदार इस तरीके से निभाए जाते हैं कि रील और रीयल में फर्क करना ही मुश्किल हो जाता है। वहीं बॉलीवुड की बात करें तो मां के रोल को कई बार अभिनेत्रियों ने इस तरीके से निभाया है कि ये हमेशा के लिए अमर हो गए।

मदर इंडिया- फिल्म में अभिनेत्री नर्गिस ने जो किरदार अदा किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है। अपने बच्चों का पेट भरने के लिए एक मां क्या-क्या नहीं करती, इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। नर्गिस ने फिल्म में राधा का किरदार निभाया था।

करन-अर्जुन- साल 1995 में आई फिल्म करन-अर्जुन भला किसे याद नहीं होगी। बॉलीवुड के दो खान सलमान और शाहरुख की ये फिल्म रिलीज होते ही धमाल मचाने लगी थी। इस फिल्म में अभिनेता के अलावा जो किरदार चर्चा में रहा था, वो था मां का। जिसे राखी ने निभाया था। फिल्म में मां का जो अटूट विश्वास दिखाया गया है, वो भावुक कर देने वाला है।

हम साथ-साथ हैं – फिल्म हम साथ-साथ हैं फिल्म में रीमा लागू ने ममता का किरदार निभाया था। फिल्म की थीम लाइन संस्कार पर आधारित है और जिस तरह से मां पूरे परिवार को एकजुट करके रखती है। वो बेहद शानदार है। इसमें एक मां अपने बच्चों को खूब संस्कार सिखाती है।

दीवार- फिल्म में निरूपा रॉय ने एक मां के किरदार में जो ऐक्टिंग की थी, उसकी जितनी तारीफ की जाएं  शायद कम ही होगा। इसमें निरुपा ने अभिनेता अमिताभ और शशि कपूर की मां का रोल अदा किया था। फिल्म में स्पष्ट तौर पर दिखाया गया है कि एक मां कैसे अपने बेटे को सही रास्ते पर लेकर आती है।

मॉम- फिल्म मॉम में देवकी सभरवाल का रोल निभाने वाली श्रीदेवी की एक्टिंग से कहा नहीं जा सकता कि ये फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी रेप पीड़ित बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए सारी हदें पार कर जाती हैं। फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार लोगों के लिए मिसाल बन गया।

मातृ– फिल्म मातृ माँ की शक्ति पर आधारित है। इस फिल्म में रवीना टंडन माँ के किरदार में नज़र आती है। फिल्म में बेटी का रेप हो जाता है जिसके बाद बेटी की मौत हो जाती है पर उस बेटी की माँ ना ही हार मानती है और ना ही टूटती है। बस हर कदम पर सिस्टम से लड़ती है और अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा दिलवाती है।

ये भी देखें 

फिल्म ‘The Kerala Story’ 100 करोड़ के कल्ब में हुई शामिल

“द केरल स्टोरी” बैन पर बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस ,पूछा ….  

रूस ने यूक्रेन के आर्म्स डिपो पर किया हमला, 500 मिलियन का गोला-बारूद बर्बाद

16 विधाय​को​ का अयोग्यता मामला:​ ​राहुल नार्वेकर ​पर ​​संजय राउत ​​ने लगाये​​ गंभीर आरोप​ !​

 

 

Exit mobile version